scorecardresearch
 

Film Wrap: आदिपुरुष के कलेक्शन पर गहराया संकट, सोशल मीडिया पर छाई देओल खानदान की Photos

मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार का दिन बेहद हलचल वाला रहा. जहां आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तस्वीरें अब भी इंटरनेट पर वायरल हैं.

Advertisement
X
आदिपुरुष, करण देओल, द्रिशा आचार्य
आदिपुरुष, करण देओल, द्रिशा आचार्य

एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार के दिन काफी कुछ देखने को मिला. आदिपुरुष के कलेक्शन पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं. सोमवार को बॉक्स ऑफिस की कमाई में भारी गिरावट आई, जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिन बेहद मुश्किल साबित होंगे. फिल्म हिट होने के आंकड़े को भी पार करती नहीं दिख रही है. वहीं आज भी करण देओल की शादी की फोटोज वायरल रही. सनी देओल को उनकी पत्नी पूजा के साथ देख फैंस नजरें नहीं हटा पाए. 

Advertisement

3 दिन के सुपरस्टार हैं प्रभास, कंटेंट हो न हो फिल्म का वीकेंड कलेक्शन होता है दमदार!
ऐसा नहीं है कि पहले से देश में गर्मी कम पड़ रही है, लेकिन डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' ने इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर मीडिया डिबेट्स तक का माहौल भी खूब गर्मा दिया है. डायलॉग्स की भाषा, स्टोरीटेलिंग की दिक्कतें, VFX की क्वालिटी और राम कथा को एक हल्के अंदाज में दिखाने के लिए लोग फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser: सात साल बाद डायरेक्शन में करण जौहर की वापसी, टीजर में दिखा 'धर्मा फैक्टर'
'ऐ दिल है मुश्किल' के सात साल बाद डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर ने दोबारा डायेक्शन की जिम्मेदारी संभाली है. करण इस बार अपने फैंस के लिए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रूप में एक ग्रैंड फिल्म की सौगात लेकर आए हैं. 

Advertisement

Adipurush BO prediction: प्रभास की 'आदिपुरुष' 5 दिन में 250 करोड़ कमाने को तैयार, लेकिन कलेक्शन की पीड़ा नहीं हर पाएगा मंगलवार!
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' शुक्रवार को बड़े शोर-गुल के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म ने सारे अनुमानों से बेहतर परफॉर्म करते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की. 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी बताई जा रही फिल्म को ठीक वैसी शुरुआत मिली जो ऐसी बड़े बजट की फिल्म को हिट करवा सकती है. इंडिया में पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन के साथ प्रभास की 'आदिपुरुष' बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म बन गई. 

सालों बाद पत्नी संग दिखे सनी, बेटे की शादी में साथ दिखा देओल खानदान

सनी देओल की पत्नी पूजा हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रही हैं. लेकिन सनी देओल के बेटे करण की शादी में देओल खानदान एक साथ दिखा. सनी पत्नी के साथ वेड‍िंग एलबम में दिखे.

'आस्था और धर्म से खिलवाड़ है आदिपुरुष', मेकर्स पर भड़के महाभारत शो के भीष्म

आदिपुरुष पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई फिल्म देखकर अपनी भड़ास निकाल रहा है. इसी कड़ी में महाभारत के भीष्म यानी मुकेश खन्ना भी शामिल हुए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement