सपुरस्टार Mohanlal को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की तरफ से समन भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल को अगले हफ्ते ईडी के सामने उनके कोच्चि ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया गया था. इस दौरान उनसे एंटीक डीलर और फ्रॉड मोनसन मावुंकल (Monson Mavunkal) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में उनसे बातचीत की जा सकती है.
पिछले साल हुई गिरफ्तारी
मोनसन मावुंकल को नटवरलाल से भी शातिर ठग माना जाता है. पिछले साल सितंबर महीने में केरल पुलिस ने शातिर ठग मोनसन को लोगों से 10 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कहा जाता है कि मोनसन ने एक बार अपने केरल स्थित घर का दौरा किया था. पर वो अपने घर क्यों गया था. इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बेटी सुहाना खान के डेब्यू से खुश हैं Shah Rukh Khan, शेयर किया The Archies का वीडियो, कही ये बात
केरल के अलाप्पुझा जिले के चेरथला का रहने वाला मोनसन एक यूट्यूबर है. 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला यूट्यूबर खुद को प्राचीन और एंटीक वस्तुओं का संग्रहकर्ता बताता था. यही नहीं, उसने दावा किया कि उसके पास टीपू सुल्तान का सिंहासन, औरंगजेब की अंगूठी, छत्रपति शिवाजी की भगवद गीता की प्रति, और सेंट एंटनी के नाखून जैसी कई दुर्लभ चीजें हैं.
नेशनल टीवी पर Karan Kundrra ने गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash को किया Kiss, शरमाईं एक्ट्रेस
इन सारे कामों के अलावा उसे बड़े सेलेब्स के साथ फोटो खिंचाना भी बेहद पसंद था. मोनसन ने सुपरस्टार मोहनलाल, सुधाकरन और रोशी ऑगस्टीन जैसे नेताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई हुई है. दिलचस्प बात ये है कि गिफ्तारी के वक्त उसके बॉडीगार्ड्स के पास से मिलने वाली गन नकली थीं, जो कि बिल्कुल असली दिखते थे. अब वहीं इस केस में मोनलाल का सामने आया है. देखते हैं कि एक्टर अपनी सफाई में ईडी से क्या कहते हैं.