scorecardresearch
 

71वां जन्मदिन मना रहे सुपरस्टार Rajinikanth, Dhanush-Madhuri Dixit संग सेलेब्स ने किया विश

इस खास मौके पर धनुष ने रजनीकांत को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे मेरे थलाइवा. द वन एंड ओनली सुपरस्टार रजनीकांत सर. मैं आपसे बहुत प्यार कर हूं.'' इस ट्वीट में धनुष ने ढेरों हार्ट इमोजी भी लगाए हैं. धनुष के अलावा महेश बाबू, मामूथी, मोहनलाल, राघव लॉरेन्स, हंसिका मोटवानी, विजय सेतुपति और माधुरी दीक्षित ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
X
रजनीकांत, धनुष
रजनीकांत, धनुष
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपरस्टार रजनीकांत का मना रहे जन्मदिन
  • दादा साहेब फाल्के अवार्ड से हुए थे सम्मानित
  • धनुष संग सेलेब्स ने दी बधाई

सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 71 साल जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. 51वें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित रजनीकांत अपने फैंस के जीवन में एक विशेष स्थान रखते हैं. उनके जन्मदिन को उनके फैंस किसी त्योहार से कम नहीं मानते हैं. फैंस के साथ-साथ रजनीकांत को उनके दामाद धनुष से भी बर्थडे विश मिली है. 

Advertisement

रजनीकांत को धनुष संग सेलेब्स ने किया विश

इस खास मौके पर धनुष ने रजनीकांत को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे मेरे थलाइवा. द वन एंड ओनली सुपरस्टार रजनीकांत सर. मैं आपसे बहुत प्यार कर हूं.'' इस ट्वीट में धनुष ने ढेरों हार्ट इमोजी भी लगाए हैं. धनुष के अलावा महेश बाबू, मामूथी, मोहनलाल, राघव लॉरेन्स, हंसिका मोटवानी, विजय सेतुपति और माधुरी दीक्षित ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है.

Rajinikanth Birthday: हरभजन सिंह ने अनोखे स्टाइल में Rajinikanth को विश किया बर्थडे, दिखाया स्पेशल टैटू

सुपरस्टार रजनीकांत को पिछली बार फिल्म 'अन्नाथे' में देखा गया था. इस फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था, लेकिन 'अन्नाथे' क्रिटिक्स को खास नहीं लगी थी. फिल्म 'अन्नाथे' को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. ये फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में उपलब्ध है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement