scorecardresearch
 

Suriya 42: सूर्या- दिशा पाटनी की पीरियड ड्रामा फिल्म हुई अनाउंस, धांसू पोस्टर देखकर हिले फैन्स

तमिल सुपरस्टार सूर्या की पॉपुलैरिटी सिर्फ अपनी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है. 'विक्रम' देखने के बाद हिंदी दर्शक भी उनके फैन हो गए हैं और उन्हें दोबारा लोकी यूनिवर्स में देखने का इंतजार कर रहे हैं. अब सूर्या की नई फिल्म अनाउंस हुई है. और इसका मोशन पोस्टर देखकर जनता का मुंह खुला रह जा रहा है.

Advertisement
X
सूर्या 42
सूर्या 42

तमिल फिल्म 'विक्रम' जून 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी ठीकठाक माहौल जमाया और ओटीटी पर आने के बाद तो जनता फिल्म की ऐसी फैन हुई है कि अभी भी फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की धुन पर नाचे जा रही है. कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल तो फिल्म में थे ही, तमिल स्टार सूर्या (Suriya) भी एक छोटे से कैमियो रोल में थे.

Advertisement

रोलेक्स भाई बने सूर्या का लुक, उनका अंदाज, उनके किरदार के पीछे चलने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक सबकुछ जनता को क्रेजी कर देने वाला था. 'विक्रम' (Vikram) बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज अपना एक यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं, जिसे 'लोकी यूनिवर्स' भी कहा जा रहा है. जनता इस यूनिवर्स में सूर्या को देखने का इंतजार एकदम टकटकी लगाए कर रही है. लेकिन इस बीच सूर्या की एक नई फिल्म अनाउंस हुई है. अनाउंसमेंट के साथ जो मोशन पोस्टर शेयर किया गया है उसमें सूर्या एक बिल्कुल अलग यूनिवर्स में चले गए हैं और पोस्टर में नजर आ रहा लुक देखकर फैन्स बौराए जा रहे हैं. 

10 भाषाओं में रिलीज होगी 'सूर्या 42'

डायरेक्टर शिवा के साथ सूर्या की इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल अभी 'सूर्या 42' (Suriya 42) है. यानी सूर्या की 42वीं फिल्म. 'सूर्या 42' एक पीरियड ड्रामा है और पोस्टर से इसका जो लुक दिख रहा है वो बहुत जोरदार है. ये एक ग्राफिक पोस्टर है, लेकिन सूर्या के लीडिंग किरदार का जो लुक दिख रहा है वो किसी योद्धा जैसा है. उसके कंधे पर चील बैठी है और वो हाथों में एक कुल्हाड़ी लिए हुए है.

Advertisement

इसे देखकर तो फैन्स की एक्साइटमेंट का पार बढ़ ही रहा है, साथ में मोशन पोस्टर (Suriya 42 Motion Poster) से में दी जानकारी बता रही है कि इस बार सूर्या की फिल्म पूरे देश में बॉक्स ऑफिस को टारगेट कर रही है. एक तो ये फिल्म 3डी है. ऊपर से ये पैन-इंडिया शब्द का दायरा और बड़ा करने वाली है. अभी तक की पैन इंडिया फिल्में ज्यादातर पांच भाषाओं में रिलीज होती आ रही हैं. लेकिन 'सूर्या 42' सीधा 10 भाषाओं में रिलीज होगी. यहां देखिए मोशन पोस्टर:

सूर्या के साथ होंगी दिशा पाटनी 

रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म में दिशा पाटनी को भी कास्ट किया गया है. सूर्या का ये पोस्टर देखकर फैन्स में भारी चकल्लस का माहौल है. एक फैन ने मोशन पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये तो ग्रैंड लग रहा है. सूर्या का कद बढ़ रहा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'टाइम आ चुका है कि सूर्या अब पैन-इंडिया' हो जाएं और इस फिल्म से ये होगा.' 

सूर्या अगस्त से इस फिल्म के लिए शूट भी शुरू कर चुके हैं. फिल्म की रिलीज डेट वगैरह अभी शेयर नहीं की गई है. मगर फैन्स की एक्साइटमेंट इस कदर बढ़ी है कि वो बेसब्री से इस प्रोजेक्ट की तरफ अभी से देखने लगे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement