scorecardresearch
 

साउथ में दमदार पर हिंदी में थोड़ी कमजोर सूर्या-बॉबी देओल की 'कंगुवा', पहले दिन होगी इतनी कमाई

'कंगुवा' के मेकर्स ने कुछ ही हफ्तों में फिल्म की ओटीटी रिलीज का लालच भी छोड़ दिया है ताकि उत्तर भारत में उनकी फिल्म को नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में बड़ी रिलीज मिल सके. ऐसे में ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ-साथ तेलुगू वर्जन और हिंदी में भी 'कंगुवा' से धमाकेदार परफॉरमेंस की उम्मीद है.

Advertisement
X
'कंगुवा' में सूर्या
'कंगुवा' में सूर्या

तमिल स्टार सूर्या का ग्रैंड पैन इंडियन प्रोजेक्ट फाइनली बड़े पर्दे तक पहुंच गया है. ढाई साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे सूर्या इस बार अपनी फिल्म के साथ उस पैन इंडिया रेस में उतरने जा रहे हैं, जिसमें उतरने की कोशिश साउथ की इंडस्ट्रीज से फिल्ममेकर्स खूब कर रहे हैं. ऐसे में कंगुवा' की सबसे अच्छी बात ये है कि सूर्या को लोग उनकी तमिल इंडस्ट्री के बाहर भी खूब पहचानते हैं, खासकर हिंदी में. 

Advertisement

'कंगुवा' के मेकर्स ने कुछ ही हफ्तों में फिल्म की ओटीटी रिलीज का लालच भी छोड़ दिया है ताकि उत्तर भारत में उनकी फिल्म को नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में बड़ी रिलीज मिल सके. ऐसे में ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ-साथ तेलुगू वर्जन और हिंदी में भी 'कंगुवा' से धमाकेदार परफॉरमेंस की उम्मीद है. आइए बताते हैं कि डायरेक्टर शिवा के साथ सूर्या की ये फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है. 

दमदार है एडवांस बुकिंग 
'कंगुवा' के फर्स्ट लुक से लेकर रिलीज ट्रेलर तक हर प्रमोशनल मैटेरियल से फिल्म दमदार नजर आ रही है. सूर्या भले तमिल स्टार हैं लेकिन वो इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक माने जाते हैं और इसीलिए उनकी फॉलोइंग सब जगह है. ऐसे में फैन्स से 'कंगुवा' को एडवांस बुकिंग में जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. 

Advertisement

सैकनिल्क के अनुसार, तमिल और तेलुगू वर्जन की एडवांस बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की बुकिंग लेट ओपन हुई है, पर रिलीज के पहले वाले 24 घंटों में फिल्म के टिकट बहुत तेजी से बुक हुए हैं. तमिल में जहां 2डी और 3डी वर्जन मिलाकर, फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन ऑलमोस्ट 7 करोड़ रुपये है. वहीं तेलुगू में ये आंकड़ा 2 करोड़ से ज्यादा है. 

ब्लॉक सीट्स को जोड़कर फिल्म का टोटल एडवांस बुकिंग ग्रॉस 17 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसका इस तमिल-तेलुगू वर्जन में सूर्य का स्टारडम भी फिल्म को फायदा दिलाएगा और पहले दिन का क्रेज तो धमाकेदार रहेगा ही. 

इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती है. वर्ड ऑफ माउथ के आधार पर इस अनुमान को थोड़ा और बढ़ाए जाने की संभावना थी. मगर शुरुआती रिव्यूज फिल्म को कमजोर बता रहे हैं, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी पर असर पड़ेगा.

हिंदी में कमजोर है 'कंगुवा' का माहौल 
सूर्या की फिल्म ने हिंदी वर्जन की बुकिंग से जो एडवांस ग्रॉस जुटाया है, वो 1 करोड़ रुपये से भी थोड़ा कम है. सूर्या का हिंदी कनेक्शन और बॉबी देओल फैक्टर भी कोई खास कमाल नहीं करता नजर आ रहा. 

Advertisement

हालांकि, हिंदी ऑडियंस के पैटर्न इस साल ऐसा ही रहा है. यहां दर्शक फिल्मों के पहले शोज के माहौल से तय कर रहे हैं कि वो टिकट बुक करेंगे या नहीं. एडवांस बुकिंग के हिसाब से देखें तो हिंदी में 'कंगुवा' का ओपनिंग कलेक्शन 4 करोड़ रुपये से कम रहने का ही अनुमान है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement