scorecardresearch
 

ड्रग्स कनेक्शन: सुशांत के घर से सामान में छिपाकर रिया के घर भेजा गया था ड्रग्स

सुशांत के घर से दीपेश सावंत ने कोरियर कोरियर बॉय को दिया था और रिया के घर पर शोविक ने कोरियर बॉय से कोरियर लिया था. उस कोरियर में आधा किलो बड्स (ड्रग्स) था. बड्स वाला कोरियर पकड़ा न जाए इसलिए उस कोरियर के पैकेट में कुछ घर का सामान भी पैक किया गया था. ये कोरियर अप्रैल के बीच मे भेजा गया था.  

Advertisement
X
सुशांत स‍िंह राजपूत
सुशांत स‍िंह राजपूत

रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को आज कोर्ट ख़ारिज कर दिया. अब रिया और सुशांत के बारे में ड्रग्स मामले को लेकर कुछ नई बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में सुशांत रिया के घर कुछ समय बिताना चाहते थे. सुशांत के घर से रिया के घर एक कोरियर भेजा गया था. 

Advertisement

सुशांत के घर से दीपेश सावंत ने एक कोरियर, कोरियर बॉय को दिया था और रिया के घर पर शोविक ने कोरियर बॉय से कोरियर लिया था. उस कोरियर में आधा किलो बड्स (ड्रग्स) था. बड्स वाला कोरियर पकड़ा न जाए इसलिए उस कोरियर के पैकेट में कुछ घर का सामान भी पैक किया गया था. ये कोरियर अप्रैल के बीच मे भेजा गया था.  

लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान ये बड्स का पैकेट पकड़ा ना जाए इसलिए कोरियर से बड्स का पैकेट मंगाया गया. कोरियर बॉय ने दीपेश सावंत और शोविक को पहचाना भी है और कोरियर बॉय की फोन कॉल डिटेल्स भी शोविक और दीपेश सावंत से मिली है. सूत्रों के मुताबिक सुशांत लॉकडाउन के दौरान रिया के घर जाने वाले थे इसलिए बड से भरा कोरियर वहां भेजा गया था. अब एनसीबी इसे लेकर डिटेल खंगाल रही है कि क्या इस बड की कोरियर के जरिए सप्लाई के बाद सुशांत रिया के घर गए थे?

Advertisement

रिया ने बताए बॉलीवुड स्टार्स के नाम

खबर ये भी है कि बॉलीवुड के 15 सेलेब्रिटी NCB की रडार पर. है. इनके नाम रिया ने NCB को पूछताछ में बताए हैं. इन सेलेब्रिटीज पर ड्रग लेने और प्रिक्योर करने का आरोप है. ये सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी B श्रेणी के है. 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब ड्रग पैडलिंग के पूरे रैकेट तक पहुंच रही है. इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जहां तक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की बात है तो ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत नहीं दी है. रिया और शोविक समेत सभी 6 आरोपियों त्यानी दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement