सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक कई बातों का खुलासा हो चुका है. लेकिन इन खुलासों के बावजूद हर दिन कुछ नया मोड़ और नए एंगल्स भी सामने आ रहे हैं. मौत की गुत्थी अब तक सुसाइड और मर्डर के बीच फंसी हुई है. इस बीच केस से जुड़े तीन एंबुलेंस ड्राइवर्स से आजतक की पत्रकार श्रुति बड़जात्या ने बातचीत की. उन्होंने घटना वाले दिन के बारे में बताया साथ ही अपनी परेशानी भी बयां की.
इंटरव्यू पहले एंबुलेंस ड्राइवर विशाल से
सुशांत केस को लेकर जब आजतक ने एंबुलेंस को-ऑर्डिनेटर और ड्राइवर विशाल से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें लोग परेशान कर रहे हैं. उन्हें धमकियां मिल रही हैं कि वे सुशांत के मर्डर में मिले हुए हैं. विशाल ने ये भी कहा कि 'अब तो हमारे सुसाइड करने की नौबत आ गई है, लोग गालियां दे रहे हैं. ये नेशनल इशू बन गया है, हम लोगों की मदद करते आए हैं, लेकिन अब डर लगता है कि किसी की हेल्प करें भी या नहीं.' विशाल ने बताया कि उनकी टीम ही एंबुलेंस के साथ सुशांत की बॉडी लेने गई थी. एंबुलेंस ड्राइवर विशाल ने ये भी बताया कि एक इंटरव्यू में किसी ने कहा कि उन्होंने (इंटरव्यू देने वाला) सुशांत की बॉडी को एंबुलेंस के अंदर रखा था, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता. विशाल ने अपनी तरफ से बात साफ करते हुए कहा कि वे और उनकी टीम का कोई भी आदमी सुशांत केस का हिस्सा नहीं हैं.
दूसरे एंबुलेंस ड्राइवर साहिल का इंटरव्यू
घटना वाले दिन सुशांत के घर पर विशाल की एंबुलेंस आने से पहले एक और एंबुलेंस आई जिसके ड्राइवर साहिल हैं. उनसे जब आजतक ने घटनास्थल पर दो एंबुलेंस के बारे में पूछा तो साहिल ने बताया कि पहली एंबुलेंस की ट्रॉली व्हील टूटी हुई थी इसलिए उन्होंने एंबुलेंस बदल दी. जब दूसरी एंबुलेंस आई तब साहिल अपनी एंबुलेंस लेकर वहां से निकला.
तीसरा इंटरव्यू एंबुलेंस ड्राइवर अक्षय जिसने बताया आंखों देखा हाल
आजतक ने एक और एंबुलेंस ड्राइवर अक्षय से भी इस बारे में बात की. अक्षय ने घटना का आंखों देखा हाल बताया. अक्षय के मुताबिक उन्हें पुलिस की ओर से कॉल आई फिर वो उस जगह गया जहां एंबुलेंस पार्क की गई थी. पहली एंबुलेंस ठीक नहीं थी क्योंकि उसका स्ट्रेचर व्हील टूटी हुई थी, इसलिए दूसरी एंबुलेंस आई. वो सुशांत की बॉडी लेने ऊपर गया, थोड़ी देर हॉल में इंतजार किया, अंदर कमरे में पुलिस थी. अक्षय ने कहा कि उन्होंने ही सुशांत की बॉडी बेड से उठाई और उसपर रेक्सिन कवर चढ़ाकर उसे एंबुलेंस में चढ़ाया.
सुशांत के शरीर पर निशान के बारे में जब पूछा गया तो अक्षय ने बताया कि सुशांत के सिर्फ गले में निशान थे. संदीप सिंह से रिश्ते पर अक्षय ने कहा कि उन्होंने पेमेंट के लिए संदीप सिंह को कॉल किया था. अक्षय ने बिल दिया और 3-4 दिनों के बाद किसी अनजान शख्स ने उन्हें पेमेंट पहुंचा दिया. अक्षय के मुताबिक पुलिस ने उन्हें संदीप सिंह से मिलवाया क्योंकि वे उस वक्त वहां सब कुछ संभाल रहे थे.
सुशांत केस में कौन है ये मिस्ट्री बॉय
केस में मिस्ट्री बॉय बने अश्फाक से भी आजतक ने बातचीत की. अश्फाक और कोई नहीं बल्कि वो श्ख्स है जिसने रेक्सिन बैग उठाया हुआ था.