scorecardresearch
 

सुशांत केस: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश रश्मि, दिया ये रिएक्शन

अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के जरिए सीबीआई जांच के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई रिएक्ट कर रहा है. इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए मंजूरी दे दी है. ये वो मांग है जो पिछले एक महीने से सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों द्वारा की जा रही थी. क्या नेता क्या सितारे, हर कोई एक सुर में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रश्मि का रिएक्शन

अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के जरिए सीबीआई जांच के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई रिएक्ट कर रहा है. इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने सुशांत केस में सीबीआई जांच को सही बताया है और उम्मीद जताई है कि अब सच सामने आएगा. रश्मि ने पोस्ट के जरिए प्रार्थना की ताकत को भी समझा है. वे मानती हैं कि क्योंकि इस केस में न्याय के लिए करोड़ों लोगों ने गुहार लगाई थी, इसलिए ऐसा फैसला आया है. रश्मि ने एक अंग्रेजी लेखक का कोट भी इस्तेमाल कर जरूरी संदेश दिया है. रश्मि की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है.

टीवी सितारों ने किया स्वागत

Advertisement

रश्मि देसाई से पहले काम्या पंजाबी, महेश शेट्टी ने भी रिएक्ट किया था. उन दोनों ने ना सिर्फ कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था बल्कि भरोसा जताया था कि असल दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. इस फैसले के बाद सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया था.

मालूम हो कि टीवी सितारों के अलावा बॉलीवुड का एक तबका भी इस फैसले से खासा खुश नजर आ रहा है. इस तबके में कंगना रनौत, शेखर सुमन और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement