एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती के ड्रग कनेक्शन में एक नाम सामने आया है. वह नाम है, गौरव आर्या का, जिस पर रिया को ड्रग सप्लाई करने का आरोप है. वायरल हो रहे व्हाट्सऐप चैट में रिया और गौरव के बीच ड्रग को लेकर बातचीत हो रही थी. सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मामले की जांच कर रही है.
गौरव आर्या के पास गोवा के अंजुना और वागाटोर में रिजॉर्ट और कैफे है. कैफे कोटिंग और दूसरे रिजॉर्ट अपनी पार्टियों के लिए पूरे गोवा में जाने जाते हैं. गौरव, पुरानी दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत एक एडवरटाइजिंग कंपनी से की थी. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम से म्यूजिक की पढ़ाई की और 2007 में गोवा चले आएं.
गौरव आर्या के पिता राम आर्या हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में हैं. गौरव मीडिया इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं. उनके भाई अविजीत आर्या की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है, जो होटल के रेवन्यू को बढ़ाने का काम करती है. गौरव की बहन सिमरन डिजाइनर महिला कपड़े के ब्रांड Carousel की मालकिन है, जिसका आउटलेट उनके ही होटल में है.
गौरव आर्या का बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया है. यह अफवाह है कि वह वीजे अनुष्का मनचंदा के बहुत करीबी रहे हैं. फिलहाल, ड्रग्स केस में गौरव आर्या का नाम सामने आने के बाद उनके वकील मनु शर्मा ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि गौरव आर्या और सुशांत सिंह राजपूत के बीत कोई कनेक्शन नहीं था.
गौरव आर्या के वकील मनु शर्मा ने कहा कि रिया के साथ 2017 में संपर्क हुआ था, लेकिन 2020 की किसी तरह की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा ड्रग्स के मसले पर किसी तरह के संपर्क से भी इनकार किया. अभी तक किसी भी एजेंसी ने उनके क्लाइंट को संपर्क नहीं किया है. अगर संपर्क किया जाता है तो वो पूछताछ में पूरी मदद करेंगे.