scorecardresearch
 

रिया की 'मेहमाननवाजी' की तैयारी, NCB दफ्तर में साफ कराया गया महिला लॉकअप!

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में जांच जारी है और आज रविवार को एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है. उसके 2 बड़े अधिकारी रिया से पूछताछ करेंगे. इस बीच एनसीबी ऑफिस में महिला लॉकअप को साफ कराया गया है जहां रिया से पूछताछ होगी.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी से होगी पूछताछ (फाइल-पीटीआई)
रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी से होगी पूछताछ (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में जांच जारी
  • NCB एंट्री रजिस्टर में आने का वक्त नोट किया जाएगा
  • NCB वकील- अगर रिया नहीं आई तो अन्य विकल्प मौजूद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच जारी है और आज रविवार को एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है. उसके 2 बड़े अधिकारी रिया से पूछताछ की अगुवाई करेंगे. इस बीच एनसीबी ऑफिस में महिला लॉकअप को साफ कराया गया है जहां रिया से पूछताछ होगी.

Advertisement

एनसीबी टीम के 2 अफसर समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ करने वाली टीम को लीड करेंगे. रिया से एनसीबी ऑफिस पहुंचते ही NCB एंट्री रजिस्टर में उनके आने का समय नोट करवाया जाएगा. उनका उस रजिस्टर पर साइन भी करवाया जाएगा.

रिया को पूछताछ से पहले एक बड़े कमरे में कुर्सी पर बिठाया जाएगा. जहां पहले से 4 से 5 एनसीबी अधिकारी कागजात कार्रवाई के साथ मौजूद रहेंगे.

रिया की ड्र्ग्स की व्हाट्सएप चैट्स CDR की डीटेल्स भी उन्हें दिखाई जाएगी. अगर वो सवालों के जवाव ठीक से नहीं दे पाई तो गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

इस बीच रिया चक्रवर्ती के घर के अंदर पुलिस की गाड़ी गई जहां 2 महिला पुलिसकर्मी समेत 8 पुलिसवाले मौजूद थे. 

एनसीबी ने इस बीच रुख कड़ा करते हुए कहा है कि 'रिया को समन भेजा गया, अगर नहीं आती तो दूसरे विकल्प खुले हुए हैं. एनसीबी के वकील अतुल सरदेशपांडे ने कहा कि हमने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है और अगर वह नहीं आती हैं तो हमारे कई अन्य विकल्प मौजूद हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि रिया को 11 बजे से पहले एनसीबी के ऑफिस पहुंचना है. लेकिन बताया जा रहा है कि रिया समय पर वहां नहीं पहुंच पाएगीं. इस बीच एनसीबी के अधिकारी की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि अगर रिया समन के बावजूद पेश नहीं होती हैं तो एनसीबी के पास दूसरे विकल्प खुले हैं. अब इन दूसरे विकल्प से मतलब यही है कि उन्हें सीधे गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement