रजित देव डांस की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसने टीवी से लेकर फिल्मों तक कई बड़े सितारों को अपने इशारे पर नचाने का काम किया है, लेकिन एक डांसर इनकी जिंदगी में ऐसा भी आया जिसे भुलाना इनके लिए कभी भी मुमकिन नहीं रहा, और वो डांसर थे सुशांत सिंह राजपूत जिन्होंने अपनी करियर की शुरु बैकस्टेज डांसर के तौर पर की थी.
सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके साथ जितने भी लोगों ने काम किया है वो उनके जाने के भी बाद उन्हे भुला नहीं पाएं हैं और उन्ही में एक हैं कोरियोग्राफर रजित देव.
आजतक से बात करते हुए रजित देव ने बताया कि ‘मैंने सुशांत सिंह के साथ दो बार काम किया है, पहली बार मैं उनसे रिएलिटी शो Just Dance के सेट पर मिला था जहां सुशांत ने भी शो में हिस्सा लिया था और वो पहले से ही एक टीवी सीरीयल कर रहे थे और एक पॉपुलर टीवी फेस थे, सुशांत के बारे में इतना जरुर कहना चाहूंगा कि वो बहुत ही अच्छे स्वाभाव के इंसान थे और हम दोनों शो में ब्रेक के दौरान काफी बातें किया करते थे. ’
रजित कहते हैं कि ‘सुशांत सिंह से मेरी दोबारा मुलाकात 2017 या 2018 में हुई. उस वक्त IPL की ओपनिंग के दौरान मुलाकात हुई थी जिसकी कोरियोग्राफी मैंने की थी तो उस वक्त भी उन्होंने मेरे काम को लेकर मेरी तारीफ की थी’.
डांस फील्ड की बात करते हुए रजित ने बताया कि ‘हमारी डांसिंग फील्ड में मैंने कभी इनसाइडर-आउटसाइडर जैसी चीज महसूस नहीं की है. मैंने जहां भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है मैं वहां सलेक्ट हुआ हूं और अब जब मैं खुद लोगों का डांस ऑडिशन लेता हूं तो मैं खुद उन्हें उनके डांस के आधार पर सलेक्ट करता हूं. मुझे नहीं लगता कि हमारी डांसिंग फील्ड में ऐसा कुछ होता है.
कोरियोग्राफी पर फोकस करना चाहता हूं
रजित कहते हैं कि ‘अभी मैं सिर्फ कोरियोग्राफी पर ही फोकस करना चाहता हूं ताकि एक दिन मैं अपनी खुद की एक फिल्म डायरेक्ट कर सकूं और जहां तक बात एक्टिंग की है तो फिलहाल मैंने अभी एक्टिंग के बारे में सोचा नहीं है. लेकिन हां अगर कोई मुझे कास्ट करना चाहता है तो उसके लिए मना भी नहीं है’.