अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच में केंद्रीय एंजेसियां लगातार एक्शन में हैं. इस बीच ड्रग्स को लेकर एक नया एंगल सामने आया है, जिसपर विवाद बढ़ गया है. इस मसले पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज़ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने सवाल किया है कि आखिरकार इस प्रकरण में कौन बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं? क्या महाराष्ट्र सरकार किसी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है?
भाजपा नेता ने सवाल किया कि बॉलीवुड और मुंबई में ड्रग्स को सप्लाई कर रहा है, अगर ऐसा है तो राज्य सरकार को इनकी जानकारी क्यों नहीं है. या फिर सरकार जानबूझकर ये सब सामने नहीं आने देना चाहती है.
राम कदम ने कहा कि क्या सरकार किसी को छुपाने के लिए ही इस केस को केंद्रीय एजेंसी के पास ट्रांसफर नहीं करना चाहती थी.
दरअसल, इस मामले में जांच के बीच बीते दिन ड्रग्स का एंगल सामने आया. जिसमें रिया चक्रवर्ती के कुछ व्हाट्सएप चैट वायरल हुए हैं, जिनमें वो ड्रग्स की बात कर रही हैं.
चैट में सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती ने जया साहा को संदेश भेजा था. जानकारी के मुताबिक, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा- कॉफी, चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो. किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा.
इस खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जया साहा को भी नोटिस दिया गया और पूछताछ के लिए बुलाया गया है. साथ ही इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी इस मामले को अपने हाथ में लिया है और ड्रग्स एंगल की पूरी जांच की जा रही है.