scorecardresearch
 

सुशांत केस: रिया से पूछताछ कर सकती है NCB, दिल्ली में जारी अफसरों का मंथन

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच लगातार जारी है. सीबीआई और ईडी के बाद NCB भी इस मामले में अब ड्रग्स एंगल को लेकर जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती से NCB करेगी पूछताछ (फाइल)
रिया चक्रवर्ती से NCB करेगी पूछताछ (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुशांत सिंह केस में जारी है जांच
  • NCB खंगाल रही है ड्रग्स से जुड़ा एंगल
  • रिया से हो सकती है पूछताछ

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब तीन एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. सीबीआई और ईडी के बाद अब नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) भी जांच कर रहा है. इस बीच NCB की ओर से कहा गया है कि जो ड्रग्स का एंगल सामने आया है, उसमें वो रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकते हैं.

NCB ने आजतक को बताया कि वो पूछताछ की जल्दबादी में नहीं हैं, पहले सीबीआई रिया से सवाल-जवाब कर लें. उसके बाद हम भी पूछताछ कर लेंगे.

इस बयान से इतर NCB के दिल्ली दफ्तर में एक अहम बैठक जारी है. दिल्ली में NCB के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हो रही है, जिसमें रिया चक्रवर्ती के चैट और ड्रग्स डीलर से जुड़े अन्य कनेक्शन को लेकर मंथन हो रहा है. NCB डायरेक्टर की अगुवाई में चार अधिकारी इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं.

वॉट्सऐप चैट से हुए हैं कई खुलासे
आपको बता दें कि बीते दिन से ही रिया चक्रवर्ती से जुड़े कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आए हैं. इन चैट्स में ड्रग्स का जिक्र हुआ है, यही कारण है कि ED के बाद NCB इस मामले में दाखिल हुई है. रिया चक्रवर्ती और सुशांत की मैनेजर रह चुकीं श्रुति मोदी के बीच की बातचीत से सामने आया है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स को छोड़ने की बात कर रहे थे.

एक मैसेज में कहा गया है कि सुशांत की ओर से वादा किया गया है कि वो वीड का सेवन छोड़ देगा और एक दिन से उसने ऐसा नहीं किया है. इसके अलावा जया साहा के साथ रिया की बातचीत सामने आई हैं, जिसमें रिया ने मैसेज किया है कि चाय-कॉफी या पानी में चार ड्रॉप डाल दो, फिर कुछ देर इंतजार करो. इन्हीं मैसेज के बाद ड्रग्स एंगल पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे और इस मामले की जांच की मांग की जा रही थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement