सुशांत सिंह राजपूत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने आजतक के सुपर एक्सप्लोसिव इंटरव्यू में कई खुलासे किए. रिया ने सुशांत और उनके परिवार के साथ अपने रिश्ते पर बात की. साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का भी जवाब दिया. अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती के जवाबों पर प्रतिक्रिया दी है. आजतक से बातचीत में विकास सिंह ने कहा कि रिया सुशांत के साथ रानी की तरह रही. वो अच्छे वक्त में साथ रही. उसने सुशांत का फायदा उठाया.
विकास सिंह ने कहा कि जैसा रिया चक्रवर्ती ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत किंग साइज लाइफ जीना चाहता था. इसका फायदा रिया चक्रवर्ती ने उठाया, क्योंकि सुशांत के साथ वो रही हैं. रिया सुशांत के साथ रानी की तरह रहीं.
विकास सिंह कहते हैं कि अब तो लोग लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठाएंगे. लोग कहेंगे लिव-इन में रहने वालों की क्या जिम्मेदारी है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या लिव-इन में रहने वालों की अपने साथी के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होती है. वो सिर्फ उसके गुड टाइम का पार्टनर है. परेशानी आने पर दोनों के बीच न प्यार रहता है और न ही लिव-इन का स्टेटस. भारतीय समाज में शादी को महत्व दिया गया है. भारत में पश्चिमी देशों की तरह का नियम नहीं है. यहां पर जब आप शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो आपको निभाना पड़ता है. चाहे वो अच्छा वक्त हो या बुरा. लेकिन रिया का साथ सिर्फ अच्छे वक्त के लिए था.
ये भी पढ़ें- बिहार के DGP को रिया का जवाब- मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं
विकास सिंह ने कहा कि रिया दूसरों से सवाल पूछ रही हैं. उन्हें अपने आप से सवाल करना चाहिए. 8 जून को जब वो घर छोड़कर गईं और जैसा सुशांत के मानसिक स्थिति को लेकर रिया कह रही हैं कि उनकी मानसिक स्थिति सिर्फ वो जानती थीं, तो वो अचानक 8 जून को घर छोड़कर कैसी चली जाती हैं. और परिवार के किसी सदस्यों को भी नहीं बताती हैं. जब तक आपका साथी ठीक था तब तक आप साथ रहीं, लेकिन बुरा वक्त आने पर आप छोड़कर चली गईं. क्या यही प्यार होता है. क्या यही होता है लिव-इन रिलेशनशिप.
ये भी पढ़ें-महेश भट्ट की मुझे गर्लफ्रेंड बना दिया, क्या मैं टूटने पर किसी से सलाह नहीं ले सकती: रिया
विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का परिवार बहुत ही अच्छा परिवार है. वहां सारे भाई-बहन प्यार से रहते हैं. उस बंधन को रिया ने तोड़ा. क्योंकि रिया को पता था कि सुशांत को अपनी बहन प्रियंका से सबसे ज्यादा लगाव था. सुशांत को जब भी कोई दिक्कत होती थी तो दिल्ली से प्रियंका को बुलाते थे.
विकास सिंह कहते हैं कि प्रियंका और उनके पति दिल्ली में वकील हैं. लेकिन वो अपना काम छोड़कर सुशांत से मिलने जाते थे. इतना प्यार था इन भाई और बहनों में. रिया के कारण ही सुशांत का चार-पांच महीनों तक बहनों से संपर्क नहीं था. रिया ने अच्छे खासे परिवार में दरार ला दी. उसने पिता को बात करने से रोका. रिया सुशांत के पिता के मैसेज का जवाब तक नहीं देती थी.