सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है. बीते दिनों रिया चक्रवर्ती की जो वॉट्सऐप चैट सामने आई थीं, उनमें एक नाम का बार-बार जिक्र हुआ गौरव आर्या. ड्रग्स को लेकर जो बातें सामने आई हैं उनको लेकर गौरव आर्या के वकील मनु शर्मा ने सभी आरोपों को नकार दिया है.
वकील मनु शर्मा का कहना है कि गौरव आर्या और सुशांत सिंह राजपूत के बीत कोई कनेक्शन नहीं था. जो वॉट्सऐप चैट आई हैं उनकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
गौरव आर्या के वकील मनु शर्मा ने कहा कि रिया के साथ 2017 में संपर्क हुआ था, लेकिन 2020 की किसी तरह की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा ड्रग्स के मसले पर किसी तरह के संपर्क से भी इनकार किया.
हालांकि, मनु शर्मा ने ये भी कहा कि अभी तक किसी भी एजेंसी ने उनके क्लाइंट को संपर्क नहीं किया है. अगर संपर्क किया जाता है तो वो पूछताछ में पूरी मदद करेंगे.
आपको बता दें कि गुरुवार को ही ये बात सामने आई थी कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से गौरव आर्या को समन भेजा जा सकता है. गौरव आर्या गोवा के रहने वाले एक होटल मालिक हैं, उनका नाम ड्रग डीलर के तौर पर सामने आ रहा है.
बीते दिनों रिया चक्रवर्ती की कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई थीं. जिनमें वो ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं, इन्हीं बातचीत में सुशांत के बारे में जिक्र था और गौरव आर्या का नाम आया था. गौरतलब है कि ड्रग्स एंगल की जांच को लेकर नारकोटिक्स विभाग एक्टिव हो गया है और NCB ने केस दर्ज कर जांच की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.