scorecardresearch
 

सुशांत केस: जारी है सीबीआई की पूछताछ, जानें आज मुंबई में क्या-क्या होगा?

सीबीआई की ओर से लगातार सुशांत मामले में पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को भी ये एक्शन जारी रहेगा, सीबीआई की टीम आज रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर सकती है.

Advertisement
X
सुशांत केस में जारी है पूछताछ (File)
सुशांत केस में जारी है पूछताछ (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुशांत मामले में सीबीआई का एक्शन जारी
  • मंगलवार को रिया का बयान हो सकता है दर्ज
  • CA से भी सवाल-जवाब कर सकती है सीबीआई

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम लगातार एक्शन में है. मंगलवार को सीबीआई की जांच का पांचवां दिन है और अबतक लगातार बयानों को दर्ज किया जा रहा है. उम्मीद है कि आज सीबीआई की टीम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा भी मंगलवार को पूछताछ के सिलसिले में काफी एक्शन होने की उम्मीद है.

मंगलवार को सीबीआई की पूछताछ में क्या हो सकता है?

•    रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. सीबीआई के द्वारा समन को लेकर पुष्टि की जाएगी.
•    सीबीआई की ओर से रिया चक्रवर्ती का आधिकारिक बयान दर्ज किया जाएगा, ये बयान या तो रिया के घर पर या फिर DRDO के दफ्तर में दर्ज किया जा सकता है.
•    सीबीआई अफसर नुपूर प्रसाद इस मामले में पूछताछ की अगुवाई करेंगी. उनके अलावा अनिल यादव और इंस्पेक्टर रैंक के अफसर शामिल रहेंगे.
•    सिद्धार्थ, नीरज, दीपेश और केशव से सीबीआई की पूछताछ जारी रहेगी.
•    सीबीआई की ओर से रिया और सुशांत के CA को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, ताकि दोनों के आर्थिक इतिहास की जानकारी ली जा सके.
•    सीबीआई की ओर से कूपर हाउस अस्पताल के डॉक्टर्स से पूछताछ जारी रहेगी. इस प्रक्रिया में डॉक्टरों के दो ग्रुप शामिल हैं. पहले वो जिन्होंने सुशांत के शव को रिसीव किया और मृत घोषित किया, दूसरे वो जिन्होंने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया.
•    मंगलवार को पहली टीम से पूछताछ हो सकती है, जबकि दूसरी टीम से जब पूछताछ होगी जब AIIMS की टीम मोर्चा संभाल लेगी. AIIMS टीम की ओर से रिपोर्ट सौंपी जाएगी, उसके बाद पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से सवाल होंगे.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद से ही सीबीआई ने सुशांत केस में पूछताछ की रफ्तार को बढ़ा दिया है. अभी तक सुशांत के दोस्त, कुक, घर में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. पूछताछ में कई अहम सुराग सामने आए हैं.
 

Advertisement
Advertisement