scorecardresearch
 

ड्रग्स मामले में भाई शोविक समेत 3 लोगों ने लिया नाम, रिया चक्रवर्ती को पड़ा भारी

शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत पहले से ही एनसीबी की कस्टडी में हैं. इन तीनों के बयान ही रिया चक्रवर्ती पर भारी पड़ रहे हैं. रिया को समन दे दिया गया है. उनसे पूछताछ होगी. मुमकिन ये भी है कि रिया की गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को NCB ने दिया समन
  • आज होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
  • ड्रग्स कनेक्शन में रिया पर कसा शिकंजा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन मिलने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया के घर पहुंचकर रविवार सुबह उन्हें समन दिया. इसके बाद अब रिया से पूछताछ होगी.

Advertisement

रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुका है. इसके अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और उनके स्टाफ दीपेश सावंत को भी एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सबसे पूछताछ की जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन शोविक, दीपेश और मिरांडा की गवाही इस केस का रुख किसी भी ओर मोड़ सकती है. हत्या या आत्महत्या के मामले से शुरू हुई इस केस की जांच अब ड्रग्स की ओर मुड़ गई है. साथ ही इन तीनों की गवाही से रिया भी NCB के टारगेट पर आ गई हैं.

रिया की मिरांडा, शोविक और अन्य लोगों के साथ ड्रग्स को लेकर हुई व्हाट्सएप चैट के बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ करेगा. इसके साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में गिरफ्तार भी हो सकती हैं. रिया के भाई शोविक के गिरफ्तार होने और उन्हें रिमांड मिलने के बाद से ही कयास तेज हो गए हैं कि रिया की भी गिरफ्तारी रविवार को हो सकती है. 

Advertisement

ड्रग्स खरीदता था शोविक

पूछताछ में रिया के भाई शोविक ने बताया कि वह ड्रग्स बेचता नहीं बल्कि खरीदता था. वहीं नारकोटिक्स ड्रग कंट्रोल ब्यूरो को सैमुअल मिरांडा ने बताया है कि वह साल 2019 से लेकर 2020 तक सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स अरेंज किया करता था.

सैमुअल ने बताया कि शोविक ने उसे अपने एक दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था, उसने करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर दिया था जो 2500/- रुपये में एक पैकेट उपलब्ध कराया करता था. सैमुअल ने बताया कि करमजीत वाटरस्टोन क्लब, प्राइम रोज अपार्टमेंट (रिया का घर) और माउंट ब्लेक अपार्टमेंट (सुशांत का घर) पर वीड डिलीवर करता था.

शोविक ने बड लाने को कहा था

मार्च 2020 में शोविक ने सुशांत के लिए बड लाने को कहा था और जैद का कॉन्टैक्ट दिया था. और कहा था कि सामान लेने के लिए HDFC बैंक के कार्ड से साथ अब्दुल बासित के रेफरेंस का इस्तेमाल करे. इसी कार्ड से 10 हजार रुपए 5 ग्राम बड के लिए निकाले गए थे. सैमुअल ने जैद से संपर्क किया और उससे 'Eat around the corner' पर मिलकर उससे बड लिए.

शोविक और मिरांडा के अलावा शनिवार को सुशांत के स्टाफ दीपेश को भी गिरफ्तार किया गया. सावंत ने माना है कि रिया और उनके भाई शोविक के कहने पर उसने बैन नशीले पदार्थों को खरीदा था. सावंत को ये अच्छे से पता था कि जिन ड्रग्स को वो खरीद रहा है और आगे पहुंचा रहा है वो गैर-कानूनी हैं. सावंत ने ये भी बताया है कि रिया के इशारे पर ही घर में ड्रग्स लाया जाता था.

Advertisement

गौरतलब है कि शनिवार को शोविक और मिरांडा को कोर्ट में पेश किया गया था. शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है. जबकि दीपेश सावंत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि एनसीबी दीपेश की भी रिमांड मांगेगा. ऐसे में अब जबकि रिया को पूछताछ का समन दे दिया गया है तो बताया जा रहा है कि एनसीबी रिया के सामने बैठाकर शोविक, मिरांडा और दीपेश से भी पूछताछ कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement