फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई की ओर से लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले पर कई टिप्पणियां कर रहे हैं. मगंलवार को उन्होंने एक ट्वीट किया और संदीप सिंह से पूछताछ को लेकर सवाल किया.
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘संदिग्ध संदीप सिंह से भी सवाल-जवाब होने चाहिए कि वो कितनी बार दुबई गया और क्यों गया?’
Suspect Sandip Singh should be queried as to how many times he has been to Dubai and why?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 25, 2020
आपको बता दें कि संदीप सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त हैं. सुशांत की मौत के बाद वो लगातार चर्चाओं में रहे थे. संदीप सिंह से बीते दिनों पूछताछ भी हुई है.
बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह ने भी मांग की थी कि सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह से थर्ड डिग्री में पूछताछ की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि ये दोनों ही अंतिम संस्कार के वक्त सभी की नज़रों में आए थे.
गौरतलब है कि सुशांत मामले में सुब्रमण्यम स्वामी लगातार एक्टिव हैं, उन्होंने भी सीबीआई जांच के लिए आवाज उठाई थी. मंगलवार सुबह ही स्वामी ने ट्वीट कर लिखा था कि अब हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है. ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन लेट किया गया ताकि सुशांत सिंह के पेट में जहर घुल जाए. जो जिम्मेदार हैं उन पर नकेल कसने की जरूरत है.
सुशांत केस में सीबीआई लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. मंगलवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा सकती है, इसके अलावा सुशांत और रिया के सीए से भी सीबीआई की टीम सवाल-जवाब कर सकती है.