scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: सैमुअल मिरांडा और कुक नीरज से पूछताछ हुई खत्म

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 अगस्त 2020, 9:02 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कौन करेगा इस पर सारी गफलत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हो गई है. अब CBI इस केस की जांच कर रही है और चीजें नाटकीय रूप से बदलती नजर आ रही हैं. इस मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट और डिटेल्स मुंबई और बिहार पुलिस से लेने के बाद सीबीआई इस मामले में अपनी तरह से पड़ताल करेगी.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
6:03 PM (4 वर्ष पहले)

सैमुअल मिरांडा और कुक नीरज से पूछताछ खत्म हुई

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत केस में कुक नीरज से सीबीआई की पूछताछ खत्म हो गई है. इसके अलावा सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ खत्म हो गई है.

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

नेपोटिज्म पर शत्रुघ्न सिन्हा ने रखी अपनी राय

Posted by :- Monika Gupta

शत्रुघ्न सिन्हा ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा- फिल्म इंडस्ट्री के लिए नेपोटिज्म का इस्तेमाल ही गलत है. यहां पैसे का बहुत खेल होता है. जैसे एक व्यापारी अपनी दुकान में पैसा लगाता है तो वो देखता है कि अब हमारे वारिस ही इसी पर बैठे. अच्छा वकील का बेटा वकील बनता है. कई डॉक्टर अपने बेटे को डॉक्टर बनाते हैं. तो फिल्म में अगर ये बात आ जाती है तो वो गलत नहीं है. लेकिन यहां एक बात और है कि यहां फैसला जो करती है वो है देश की जनता. 

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

शत्रुघ्न सिन्हा ने कंगना-शेखर की दी दाद, कहा- उन्होंने बहुत खुलकर अपना समर्थन दिखाया

Posted by :- priya shandilya

शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशांत केस में अपनी बात रखने पर शेखर सुमन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शेखर सुमन ने जिस तरह से इस मामले में सवाल उठाए, अपनी ओर से तफ्तीश की वो काबिले-तारीफ है. वहीं कंगना रनौत के बारे में भी शत्रुघ्न ने कहा कि वो बहुत ब्रेव है. उन्होंने डंके की चोट पर शुरुआत से अपनी बात रखी, कभी डरी नहीं. 

4:00 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में बॉलीवुड सेलेब्स के सपोर्ट पर शत्रुघ्न का बयान, काश पहले आ जाते

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में धीरे-धीरे बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी चुप्पी तोड़ रहे हैं. लेक‍िन 60-65 दिनों बाद सपोर्ट दिखाने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर वो पहले ही आ जाते तो सुप्रीम कोर्ट तक जाने में इतने दिन नहीं लगते. हो सकता है उनकी मजबूरियां रही होंगी पर अगर वो अपना सपोर्ट पहले दिखाते तो सच्चाई तक पहुंचने में इतना समय नहीं लगता.  
 

Advertisement
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

महेश के साथ रिया के रिश्ते पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, दोस्त थे या गॉडफादर पता नहीं

Posted by :- priya shandilya

शत्रुघ्न सिन्हा ने रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के रिश्ते पर कहा महेश भट्ट सुलझे हुए इंसान हैं, पर हम नहीं जानते कि महेश भट्ट, रिया के दोस्त थे, गॉडफादर थे या क्या थे. अभी हमें इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता तो हम इसपर बोल नहीं सकते. इन बातों को सीबीआई के सामने रखा जाए तो वे लोग इस विषय पर और ज्यादा रोशनी डाल सकते हैं. 
 

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा सुशांत केस में सीबीआई को केस सौंपना, सच्चाई के मार्ग में पहला कदम

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में सीबीआई को केस सौंपने से शत्रुघ्न सिन्हा खुश हैं. उन्होंने बिहार के तमाम राजनेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने तेजस्वी यादव, शेखर सुमन समेत देश की युवा पीढ़ी का भी आभार जताया है. शत्रुघ्न ने कहा कि अब जब ये केस सीबीआई को जा चुका है तो इसका मतलब है कि हमने सच्चाई की दिशा में एक पहल की है. बता दें शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि रिया अब रिहा नहीं हो सकती. 

3:23 PM (4 वर्ष पहले)

महेश-रिया के वायरल व्हॉट्सएप चैट पर शेखर सुमन की चुप्पी

Posted by :- priya shandilya

महेश भट्ट संग रिया चक्रवर्ती के वायरल व्हॉट्सएप चैट को लेकर हंगामा मचा हुआ हैै. शेखर सुमन ने इसपर कोई ट‍िप्पणी करने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने महेश और रिया के चैट पर भी आशंका जताई है और कहा 'विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि'. शेखर ने आगे कहा कि महेश भट्ट के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं बाकी जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उनकी जांच सीबीआई सक्षम तरीके से निष्पक्ष होकर करेगी.  

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

महंगा वकील हायर करने पर शेखर सुमन ने उठाए रिया पर सवाल

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने वकील सतीश मनश‍िंदे को हायर किया है. इसपर शेखर सुमन ने सवाल उठाए हैं. शेखर सुमन ने कहा कि रिया की एनुअल इनकम 14 लाख है तो ऐसे में वे हिंदुस्तान के सबसे महंगे वकील को कैसे हायर कर सकती हैं? उन्हें कौन स्पॉन्सर कर रहा है?  
 

2:48 PM (4 वर्ष पहले)

महेश भट्ट-रिया के बीच हुई व्हाट्सएप चैट पर बोले मनोज तिवारी

Posted by :- pallavi

गुरूवार को महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच 8 जून को हुई बातचीत का खुलासा हुआ था. इस बारे में मनोज तिवारी ने कहा- यह बात समझना जरूरी है कि क्यों सीबीआई के पास जाने के बाद हैं ऐसे मैसेज सामने आ रहे हैं. मैसेज उनकी रिलेशनशिप के बारे में नई कहानी कहता है और जांच जो भी बड़े नाम है उन तक पहुंचनी चाहिए.

Advertisement
1:57 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ने सुशांत के नौकर से की पूछताछ

Posted by :- pallavi

सुशांत के नौकर नीरज से तीन घंटों तक चली सीबीआई की बातचीत. नीरज से सीबीआई ने पूछा कि 13 जून को क्या-क्या हुआ था. कमरे में कौन-कौन मौजूद था. सुशांत के साथ कौन देर तक जागा था और एक्टर का मूड कैसा था. इसके साथ ही सुशांत के डिनर करने, अपने कमरे में जाने के बारे में भी सवाल-जवाब हुए. सुशांत के मृत शरीर को किसने सबसे पहले देखा था. उनकी बॉडी को किसने नीचे उतारा और किसने ऐसा करने के लिए बोला था, ये बात भी सीबीआई ने जानने की कोशिश की. पुलिस को कॉल किसने किया था और पिछले छह महीनों से सुशांत के साथ कौन-कौन रह रहा था, इस बारे में भी पूछताछ की गई. 
 

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत मामले की सीबीआई जांच पर बोले मनोज तिवारी

Posted by :- pallavi

सुशांत मामले की सीबीआई जांच पर बीजेपी नेता और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने कहा- हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है. पूरे देश का विश्वास बना हुआ है. लंबे समय तक इस केस का एग्जांपल दिया जाएगा. यह समझ नहीं आ रहा था कि मुंबई पुलिस किस दिशा में जांच कर रही थी. इसलिए CBI जांच जरूरी थी. उन्होंने आगे कहा- हम आज तक के माध्यम से सारी रिपोर्टिंग देख रहे हैं और अब जरूरी है कि इसके सारे पहलुओं की दोबारा सीबीआई जांच करेगी. पूरा विश्वास है कि इस मामले में न्याय होगा और जो लोग इस को छुपाने की कोशिश कर रहे थे उनका पर्दाफाश होगा.

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस ये चीजें करेगी CBI के सुपुर्द

Posted by :- Puneet Parashar

इस हैंडओवर में अब तक लिए कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी. इसके अलावा फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े जिन्हें पहनकर उनकी डेडबॉडी फंदे से झूलती मिली थी. मोबाइल की सीडीआर एनालाइसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, वो कपड़ा जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने फांसी लगाई, कुर्ता, मग-प्लेट जिसमें जूस पिया, सीसीटीवी की डीवीआर जैसी तमाम चीजें सुशांत केस के हैंडओवर के तौर पर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी.

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस से हैंडओवर ले रही सीबीआई

Posted by :- Puneet Parashar

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस से हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीबीआई की टीम अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन के भीतर है. सीबीआई के अधिकारी बांद्रा एसएचओ और आईओ से मिल रहे हैं. अब तक लिए कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

कुक नीरज से पूछताछ करेगी सीबीआई

Posted by :- Puneet Parashar

अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ज्यादातर पूछताछ और स्टेटमेंट्स की रिकॉर्डिंग तथा जांच DRDO के गेस्ट हाउस में होगी. टीम सुशांत के कुक नीरज को साथ ले गई है और उनके पूछताछ करेगी. मालूम हो कि नीरज उन गिने चुने लोगों में से एक हैं जिन्होंने सुशांत से आखिरी बार बात की थी.

Advertisement
11:31 AM (4 वर्ष पहले)

CBI ने बांद्रा डीसीपी से की मुलाकात

Posted by :- Puneet Parashar

बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत की जांच के मामले में सीबीआई मुंबई और बिहार पुलिस से जांच से जुड़ी सारी जानकारी लेगी. जिसके बाद देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी इस मामले में जांच करेगी. इस मामले की जांच में सीबीआई ने मुंबई में बांद्रा पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से से भी मुलाकात की है.

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

अब सीबीआई करेगी मामले की जांच

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कौन करेगा इस पर सारी गफलत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हो गई है. अब CBI इस केस की जांच कर रही है और चीजें नाटकीय रूप से बदलती नजर आ रही हैं. इस मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट और डिटेल्स मुंबई और बिहार पुलिस से लेने के बाद सीबीआई इस मामले में अपनी तरह से पड़ताल करेगी.

Advertisement
Advertisement