सुशांत केस में कुक नीरज से सीबीआई की पूछताछ खत्म हो गई है. इसके अलावा सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ खत्म हो गई है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा- फिल्म इंडस्ट्री के लिए नेपोटिज्म का इस्तेमाल ही गलत है. यहां पैसे का बहुत खेल होता है. जैसे एक व्यापारी अपनी दुकान में पैसा लगाता है तो वो देखता है कि अब हमारे वारिस ही इसी पर बैठे. अच्छा वकील का बेटा वकील बनता है. कई डॉक्टर अपने बेटे को डॉक्टर बनाते हैं. तो फिल्म में अगर ये बात आ जाती है तो वो गलत नहीं है. लेकिन यहां एक बात और है कि यहां फैसला जो करती है वो है देश की जनता.
शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशांत केस में अपनी बात रखने पर शेखर सुमन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शेखर सुमन ने जिस तरह से इस मामले में सवाल उठाए, अपनी ओर से तफ्तीश की वो काबिले-तारीफ है. वहीं कंगना रनौत के बारे में भी शत्रुघ्न ने कहा कि वो बहुत ब्रेव है. उन्होंने डंके की चोट पर शुरुआत से अपनी बात रखी, कभी डरी नहीं.
सुशांत केस में धीरे-धीरे बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी चुप्पी तोड़ रहे हैं. लेकिन 60-65 दिनों बाद सपोर्ट दिखाने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर वो पहले ही आ जाते तो सुप्रीम कोर्ट तक जाने में इतने दिन नहीं लगते. हो सकता है उनकी मजबूरियां रही होंगी पर अगर वो अपना सपोर्ट पहले दिखाते तो सच्चाई तक पहुंचने में इतना समय नहीं लगता.
शत्रुघ्न सिन्हा ने रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के रिश्ते पर कहा महेश भट्ट सुलझे हुए इंसान हैं, पर हम नहीं जानते कि महेश भट्ट, रिया के दोस्त थे, गॉडफादर थे या क्या थे. अभी हमें इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता तो हम इसपर बोल नहीं सकते. इन बातों को सीबीआई के सामने रखा जाए तो वे लोग इस विषय पर और ज्यादा रोशनी डाल सकते हैं.
सुशांत केस में सीबीआई को केस सौंपने से शत्रुघ्न सिन्हा खुश हैं. उन्होंने बिहार के तमाम राजनेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने तेजस्वी यादव, शेखर सुमन समेत देश की युवा पीढ़ी का भी आभार जताया है. शत्रुघ्न ने कहा कि अब जब ये केस सीबीआई को जा चुका है तो इसका मतलब है कि हमने सच्चाई की दिशा में एक पहल की है. बता दें शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि रिया अब रिहा नहीं हो सकती.
महेश भट्ट संग रिया चक्रवर्ती के वायरल व्हॉट्सएप चैट को लेकर हंगामा मचा हुआ हैै. शेखर सुमन ने इसपर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने महेश और रिया के चैट पर भी आशंका जताई है और कहा 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'. शेखर ने आगे कहा कि महेश भट्ट के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं बाकी जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उनकी जांच सीबीआई सक्षम तरीके से निष्पक्ष होकर करेगी.
सुशांत केस में अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने वकील सतीश मनशिंदे को हायर किया है. इसपर शेखर सुमन ने सवाल उठाए हैं. शेखर सुमन ने कहा कि रिया की एनुअल इनकम 14 लाख है तो ऐसे में वे हिंदुस्तान के सबसे महंगे वकील को कैसे हायर कर सकती हैं? उन्हें कौन स्पॉन्सर कर रहा है?
गुरूवार को महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच 8 जून को हुई बातचीत का खुलासा हुआ था. इस बारे में मनोज तिवारी ने कहा- यह बात समझना जरूरी है कि क्यों सीबीआई के पास जाने के बाद हैं ऐसे मैसेज सामने आ रहे हैं. मैसेज उनकी रिलेशनशिप के बारे में नई कहानी कहता है और जांच जो भी बड़े नाम है उन तक पहुंचनी चाहिए.
सुशांत के नौकर नीरज से तीन घंटों तक चली सीबीआई की बातचीत. नीरज से सीबीआई ने पूछा कि 13 जून को क्या-क्या हुआ था. कमरे में कौन-कौन मौजूद था. सुशांत के साथ कौन देर तक जागा था और एक्टर का मूड कैसा था. इसके साथ ही सुशांत के डिनर करने, अपने कमरे में जाने के बारे में भी सवाल-जवाब हुए. सुशांत के मृत शरीर को किसने सबसे पहले देखा था. उनकी बॉडी को किसने नीचे उतारा और किसने ऐसा करने के लिए बोला था, ये बात भी सीबीआई ने जानने की कोशिश की. पुलिस को कॉल किसने किया था और पिछले छह महीनों से सुशांत के साथ कौन-कौन रह रहा था, इस बारे में भी पूछताछ की गई.
सुशांत मामले की सीबीआई जांच पर बीजेपी नेता और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने कहा- हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है. पूरे देश का विश्वास बना हुआ है. लंबे समय तक इस केस का एग्जांपल दिया जाएगा. यह समझ नहीं आ रहा था कि मुंबई पुलिस किस दिशा में जांच कर रही थी. इसलिए CBI जांच जरूरी थी. उन्होंने आगे कहा- हम आज तक के माध्यम से सारी रिपोर्टिंग देख रहे हैं और अब जरूरी है कि इसके सारे पहलुओं की दोबारा सीबीआई जांच करेगी. पूरा विश्वास है कि इस मामले में न्याय होगा और जो लोग इस को छुपाने की कोशिश कर रहे थे उनका पर्दाफाश होगा.
इस हैंडओवर में अब तक लिए कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी. इसके अलावा फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े जिन्हें पहनकर उनकी डेडबॉडी फंदे से झूलती मिली थी. मोबाइल की सीडीआर एनालाइसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, वो कपड़ा जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने फांसी लगाई, कुर्ता, मग-प्लेट जिसमें जूस पिया, सीसीटीवी की डीवीआर जैसी तमाम चीजें सुशांत केस के हैंडओवर के तौर पर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस से हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीबीआई की टीम अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन के भीतर है. सीबीआई के अधिकारी बांद्रा एसएचओ और आईओ से मिल रहे हैं. अब तक लिए कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी.
अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ज्यादातर पूछताछ और स्टेटमेंट्स की रिकॉर्डिंग तथा जांच DRDO के गेस्ट हाउस में होगी. टीम सुशांत के कुक नीरज को साथ ले गई है और उनके पूछताछ करेगी. मालूम हो कि नीरज उन गिने चुने लोगों में से एक हैं जिन्होंने सुशांत से आखिरी बार बात की थी.
बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत की जांच के मामले में सीबीआई मुंबई और बिहार पुलिस से जांच से जुड़ी सारी जानकारी लेगी. जिसके बाद देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी इस मामले में जांच करेगी. इस मामले की जांच में सीबीआई ने मुंबई में बांद्रा पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से से भी मुलाकात की है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कौन करेगा इस पर सारी गफलत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हो गई है. अब CBI इस केस की जांच कर रही है और चीजें नाटकीय रूप से बदलती नजर आ रही हैं. इस मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट और डिटेल्स मुंबई और बिहार पुलिस से लेने के बाद सीबीआई इस मामले में अपनी तरह से पड़ताल करेगी.