बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत केस की जांच जारी है. पहले पुलिस ने जांच की तो वहीं अब सीबीआई, ईडी, एनसीबी सुशांत मामले में छानबीन और पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. इस राज से अभी भी पर्दा नहीं उठ पाया है कि सुशांत ने आत्महत्या की या फिर हत्या हुई.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई. महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली. लेकिन इसके बाद जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए तो मामला वहां से उलझना शुरू हो गया.
महाराष्ट्र पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब तीन महीने हो चुके हैं लेकिन मौत की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है. सुशांत मामले में महाराष्ट्र पुलिस की जांच पर भी कई सवाल उठे. महाराष्ट्र पुलिस ने सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया. जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की. महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस पर आरोप लगे कि पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है.
महाराष्ट्र पुलिस की जांच से कुछ भी ठोस बात निकलकर नहीं आई तो सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज करवा दी. इस एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया. इसके अलावा सुशांत के बैंक खातों से पैसों के हेरफेर का आरोप भी लगाया गया. इसके बाद ही रिया चक्रवर्ती सबके निशाने पर आ गई और यहीं से बिहार पुलिस भी इस केस में इंवोल्व हो गई.
बिहार पुलिस
सुशांत केस में जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुंची लेकिन मामला यहां तब और पेचीदा होता चला गया, जब बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. बिहार पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत केस में कोई मदद नहीं कर रही है. बिहार से मुंबई आए पुलिस अधिकारियों को जबरन क्वारनटीन किए जाने के आरोप भी लगे. इसके बाद सुशांत केस सीबीआई को सौंपने की मांग की गई.
सीबीआई को सौंपा केस
सुशांत केस में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस की तकरार के बीच केस को सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) को सौंप दिया गया. सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल की सीबीआई गहन जांच कर रही है. इसको लेकर सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
मुंबई में सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट भी कर चुकी है. साथ ही सीबीआई 14 जून को सुशांत के फ्लैट पर मौजूद सभी लोगों, सुशांत के परिवार के सदस्यों और अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ कर चुकी है लेकिन सीबीआई अभी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
ईडी भी खाली हाथ
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी सुशांत मामले की जांच में भागीदार है. केके सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था कि वह सुशांत के पैसों का इस्तेमाल करती थीं. वहीं केके सिंह ने सुशांत के खाते से पैसों के हेरफेर का आरोप भी लगाया था. जिसके बाद से ही ईडी की टीम भी इस केस में कूद पड़ी. ईडी की टीम ने रिया चक्रवर्ती से सुशांत के बैंक खातों से जुड़े आरोपों पर पूछताछ की. हालांकि अभी तक ईडी को भी इस मामले में कुछ खास हाथ नहीं लगा है.
एक्शन में एनसीबी
आखिर में सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एंट्री हुई. सुशांत केस में जांच एजेंसिंयों में एनसीबी की एंट्री तो सबसे आखिरी में हुई लेकिन सबसे पहले एक्शन एनसीबी ने ही लिया. सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी की टीम ने इस मामले में कमान संभाली और एक के बाद एक कई रेड मारी और कई लोगों की गिरफ्तारी भी की. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया और उसके भाई शोविक का ड्रग्स के लेनदेन में लिंक पाया गया है.
एनसीबी ने ड्रग्स एंगल की जांच कर कई ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार भी किया है. वहीं रिया के भाई शोविक को भी एनसीबी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है और उसी को लेकर अब तक कार्रवाई की गई है. एनसीबी ने अब तक शोविक, सैमुअल मिरांडा, करण, कैजान, दीपेश, जैद और बासित को गिरफ्तार किया है. हालांकि एजेंसी अभी ये पता नहीं लगा पाई कि आखिर सुशांत की मौत कैसे हुई? क्या ड्रग्स के ओवरडोज से सुशांत की मौत हुई? इस गुत्थी को भी एनसीबी नहीं सुलझा पाई है.
एम्स के डॉक्टर्स ने की पूछताछ
दो राज्यों की पुलिस, तीन जांच एजेंसियों के बाद एम्स के डॉक्टर की टीम भी इस केस में जांच कर रही है. दरअसल, सीबीआई को सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर शक हुआ. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े हुए तो एम्स के तीन डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई. एम्स के तीन डॉक्टर्स की टीम ने सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स से पूछताछ की है.
सुशांत के पोस्टमोर्टम को लेकर हुई इस पूछताछ में एम्स के डॉक्टर्स ने सुशांत के गले पर जख्म के निशान को लेकर सवाल उठाए. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से सवाल किया गया कि आखिर सुशांत की हत्या का शक क्यों खारिज किया गया. हालांकि एम्स के डॉक्टर की जांच किस नतीजे पर पहुंची, यह कहना अभी मुश्किल है.
14 जून को सुशांत की मौत से अब तक दो राज्यों की पुलिस के बाद तीन जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं. एम्स के डॉक्टर्स की टीम भी इस मामले में अपनी जांच करती है. जांच एजेंसियों के जरिए केस में अभी भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह क्या रही? मौत के 85 दिन के बाद भी इस सवाल का जवाब अभी भी कोसों दूर है.