scorecardresearch
 

सुशांत सिंह केसः अनुज केशवानी को आज कोर्ट में पेश करेगी NCB, मांगेगी रिमांड

NCB अधिकारी ने कहा कि अनुज केशवानी को आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करने जा रहे हैं. हम कोर्ट से अनुज की रिमांड मांगेंगे ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके. बता दें कि रविवार को मुंबई से अनुज केशवानी नाम के ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया गया था.

Advertisement
X
मीडिया से बातचीत करते एनसीबी के अधिकारी
मीडिया से बातचीत करते एनसीबी के अधिकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज अनुज केशवानी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी
  • रिया चक्रवर्ती से NCB अब तक 15 घंटे पूछताछ कर चुकी है
  • बेंगलुरु में किसी को समन भेजने की बात से NCB का इनकार

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. दो दिन में NCB ने रिया से करीब 15 घंटे सवाल-जवाब किए हैं. सोमवार को रिया चक्रवर्ती से करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद NCB ने मीडिया से बातचीत की. NCB के अधिकारी ने कहा कि रिया से कल भी पूछताछ होगी. आज रिया से पूरे दिन सवाल-जवाब हुए. रिया जांच में सहयोग कर रही हैं, तभी जांच आगे बढ़ रही है.

Advertisement

NCB के डिप्टी डायरेक्टर एमए जैन ने कहा कि अनुज केशवानी को आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करने जा रहे हैं. हम कोर्ट से अनुज केशवानी की रिमांड मांगेंगे ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

बता दें कि रविवार को मुंबई से अनुज केशवानी नाम के ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया गया था. उसके पास LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुईं थीं. अनुज, कैजान इब्राहिम जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया था उससे सीधे संपर्क में था. कैजान अनुज से ड्रग्स मंगवाता था और सुशांत के स्टाफ (मिरांडा और अन्य) को देता था. वहीं, बेंगलुरु में किसी को समन भेजने की बात से NCB ने इनकार कर दिया है. NCB अधिकारी ने कहा कि बेंगलुरु में किसी को समन नहीं किया गया है. 

देश की तीन बड़ी एजेंसियां कर रही हैं जांच

Advertisement

देश की तीन बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई, एनसीबी और ईडी इस मामले के अलग-अलग पहलुओं की जांच करने में लगी हुई हैं. इस समय सीबीआई अपनी जांच को सुशांत के परिवार से पूछताछ कर आगे बढ़ा रही है तो वहीं सभी की नजरें एनसीबी की जांच पर टिकी हुई है. इस मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement