scorecardresearch
 

खुद को भगवान मानने वाले नित्यानंदा पर बनी डॉक्यूमेंट्री, खुलेगी भगोड़े 'गॉडमैन' की पोल

डायरेक्टर नमन सरैया की बनाई डॉक्यूमेंट्री सीरीज माय डॉटर ज्वाइंड अ कल्ट में स्वामी नित्यानंदा के बारे में कई खुलासे होने वाले हैं. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे खुद को गॉडमैन बताने वाले नित्यानंदा ने अपने फॉलोअर्स को धोखे से अपना आश्रम और अपने गुरुकुल ट्रस्ट नित्यानंदा ध्यानपीठम का हिस्सा बनाया और फिर उनका शोषण किया. 

Advertisement
X
स्वामी नित्यानंदा
स्वामी नित्यानंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भक्त खोलेंगे स्वामी जी की पोल
  • स्वामी नित्यानंदा पर बनी सीरीज

विवादित गॉडमैन स्वामी नित्यानंदा (Swami Nithyananda) पर जल्द एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज आने जा रही है. इस सीरीज का नाम माय डॉटर ज्वाइंड अ कल्ट (My Daughter Joined a Cult) है. तीन पार्ट में बनी इस सीरीज में स्वामी नित्यानंदा की जिंदगी की कहानी को दिखाया जाने वाला है. सीरीज में नित्यानंदा के करीब रहे लोगों को आवाज दी जाएगी. सीरीज में स्वामी नित्यानंदा के कई फॉलोअर्स को दिखाया जाने वाला है.

Advertisement

भक्त खोलेंगे स्वामी जी की पोल

डायरेक्टर नमन सरैया की बनाई इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में स्वामी नित्यानंदा के बारे में कई खुलासे होने वाले हैं. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे खुद को गॉडमैन बताने वाले नित्यानंदा ने अपने फॉलोअर्स को धोखे से अपना आश्रम और अपने गुरुकुल ट्रस्ट नित्यानंदा ध्यानपीठम का हिस्सा बनाया और फिर उनका शोषण किया. 

स्वामी नित्यानंदा पर बलात्कार से लेकर बच्चों को अवैध रूप से बंदी बनाकर रखने जैसी चीजों के इल्जाम लगे हैं. इसे लेकर उनपर कई मामले भी दर्ज है. 2019 में नित्यानंदा भारत छोड़कर भाग गया था. इसके बाद खबर आई थी कि उसने Ecuador के पास एक आइलैंड पर अपना हिंदू राष्ट्र बनाया है, जिसका अपना झंडा और राजनीतिक व्यवस्था है. 

Johnny Depp VS Amber Heard Verdict: जॉनी डेप की जीत पर बॉलीवुड-हॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी, एम्बर को देने होंगे 116 करोड़

Advertisement

डॉक्यूमेंट्री सीरीज माय डॉटर ज्वाइंड अ कल्ट में नित्यानंदा के भक्त, पत्रकार, एक्टिविस्ट और वकील नजर आएंगे. यह सभी स्वामी नित्यानंदा की जिंदगी के बारे में बात करते दिखेंगे. सीरीज में दिखाया जाएगा कि अपने पूर्व फॉलोअर्स द्वारा आखिर भगोड़ा करार कर दिए जाने वाले नित्यानंदा के पास अभी भी मजबूत फैन फॉलोइंग कैसे है.

KK ने 2 घंटे में रिकॉर्ड किया था 'सच कह रहा है दीवाना', आज भी है सबसे हिट ब्रेकअप सॉन्ग

डायरेक्टर ने कही बड़ी बात

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर नमन सरैया ने कहा कि यह उनके करियर के सबसे चैलेंजिंग और फलदाई प्रोजेक्ट्स में से एक है. उन्होंने कहा, 'नित्यानंदा की धार्मिक मूवमेंट पर इतनी जटिल और विस्तृत जांच कर पाना उन सभी लोगों के विश्वास और सहयोग के बिना मुमकिन नहीं था, जो हमें मिले. भले ही वो उनके भक्त हों, पीड़ित हों, पत्रकार, वकील या फिर पुलिसवाले.

माय डॉटर ज्वाइंड अ कल्ट सीरीज को आप डिस्कवरी प्लस पर देख सकते हैं. इस सीरीज को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement