scorecardresearch
 

सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस Swathi Sathish का चेहरा, बोलीं- घर से नि‍कलना हुआ मुश्किल

खबर आई है कि कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का चेहरा एक रूट कैनाल सर्जरी की वजह से बिगड़ गया है. जी हां, एक्ट्रेस स्वाति ने एक प्राइवेट क्लिनिक से अपने दांत की रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनका चेहरे बेहद बुरी तरह से सूज गया. डॉक्टर्स का कहना था कि यह सूजन कुछ घंटों में ठीक हो जाएगी, हालांकि अब 20 दिन बाद भी उनका चेहरा वैसे ही सूजा हुआ है.

Advertisement
X
कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश
कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कन्नड़ एक्ट्रेस का चेहरा हुआ खराब
  • करवाई थी दांत की सर्जरी
  • डॉक्टर पर लगाया इल्जाम

एक फिल्म स्टार के लिए उनका चेहरा सबकुछ होता है. उसके ग्लैमर और चेहरे की खूबसूरती को देख ही दर्शक एक एक्टर की तरफ आकर्षित होते हैं. लेकिन अगर इसी चेहरे को कुछ हो जाए, तो उसकी जिंदगी पर बड़ा और बुरा असर पड़ना लाजमी है. हम सभी ने कई बार एक्टर्स के प्लास्टिक सर्जरी से अपने चेहरे को बदलने और और ज्यादा खूबसूरत बनाने के चक्कर में खराब करने की कहानी सुनी है. लेकिन कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश के साथ कुछ अलग ही हो गया है.

Advertisement

सर्जरी के बाद खराब हुआ एक्ट्रेस का चेहरा

कई बार ऐसा देखने को मिला है कि फिल्मी सेलेब्स को अपनी गलत सर्जरी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब खबर आई है कि कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का चेहरा एक रूट कैनाल सर्जरी की वजह से बिगड़ गया है. जी हां, एक्ट्रेस स्वाति ने एक प्राइवेट क्लिनिक से अपने दांत की रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनका चेहरे बेहद बुरी तरह से सूज गया. डॉक्टर्स का कहना था कि यह सूजन कुछ घंटों में ठीक हो जाएगी, हालांकि अब 20 दिन बाद भी उनका चेहरा वैसे ही सूजा हुआ है. इसकी वजह से उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. 

कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश
सर्जरी के बाद कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश

प्रियंका चोपड़ा ने पति-बेटी को गिफ्ट किए मैचिंग स्नीकर्स, दिल को छू लेगी फादर-डॉटर की बॉन्डिंग

Advertisement

स्वाति सतीश के खराब हुए चेहरे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके चेहरे की हालत कितनी खराब हो गई है, ये फोटोज को देखकर ही पता चल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्वाति को anaesthesia की जगह डॉक्टरों ने सैलिसीक्लिक एसिड दिया था. एक कन्नड़ न्यूज चैनल के मुताबिक स्वाति सतीश ने क्लिनिक पर मेडिकल लापरवाही का इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें ट्रीटमेंट को लेकर गलत जानकारी दी थी और अब वह क्लिनिक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने वाली हैं.  

Justin Bieber की तरह इस TV एक्ट्रेस का चेहरा भी हुआ था खराब, फिर भी करती रहीं शूट, बयां किया 8 साल पुराना दर्द

स्वाति सतीश का कहना यह भी है कि इसकी वजह से उनके फिल्मी करियर पर असर पड़ रहा है. उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है. लेकिन वह अपनी इस हालत की वजह से घर से बाहर निकल पब्लिक में नहीं जा पा रही हैं और फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रही हैं. बताया यह भी जा रहा है कि वह अपने सूजे हुए चेहरे का इलाज एक दूसरे मेडिकल क्लिनिक से करवा रही हैं.

इससे पहले कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज ने अपनी फैट रिमूवल सर्जरी में हुई लापरवाही की वजह से जान गवाई थी. बताया गया था कि चेतना परिवार को बिना बताए यह सर्जरी करवाने के लिए गई थीं. सर्जरी के बाद उन्हें दिक्कतें होने लगी थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई. चेतना के पेरेंट्स ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement