काफी समय पहले तापसी पन्नू ने ये ऐलान किया था कि वे गुजरात की रश्मि रॉकेट का किरदार निभाने जा रही हैं. अब इसे लेकर ताजा खबर सामने आई है.बता जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से रुकी फिल्म की शूटिंग अब नवम्बर के महीने में दोबारा शुरू होने जा रही है.
कच्छ के नमक पान में शुरुआत करते हुए, रश्मि रॉकेट एक गांव की एक युवा लड़की के बारे में है, जिसे ऊपर वाले ने तेजी से दौड़ने के वरदान से नवाजा है. रश्मि एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है और इसीलिए गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से बुलाते हैं. जब उसे अपनी प्रतिभा को प्रोफेशनल रूप से प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, तो वह इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देती. आगे चलकर ये रेस रश्मि के लिए सम्मान, आदर और यहां तक कि उसकी पहचान के लिए एक व्यक्तिगत लड़ाई में बदल जाती है.
"रश्मि रॉकेट" नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखीत है. यह फिल्म आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित की जाएगी, जिन्होंने इरफान की फिल्म कारवां का निर्देशन किया था.
फिल्म को लेकर बोले डायरेक्टर
निर्देशक आकर्ष खुराना कहते हैं,"जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई तब हम सभी शूटिंग के लिए तैयार थे. मुझे खुशी है कि हम जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं. मेरी टीम और मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह एक शानदार कहानी है जिसे मैं बताने के लिए उत्साहित हूं."
Getting back on track, one lap at a time! #RashmiRocket to start shooting this November. #FridaysWithRSVP@MrAkvarious @taapsee @priyanshu29 @ItsAmitTrivedi #NandaPeriyasamy @AniGuha @KanikaDhillon @RonnieScrewvala #PranjalKhandhdiya #NehaAnand @iammangopeople @bharatrawail pic.twitter.com/gGTLtOMI3X
— RSVP Movies (@RSVPMovies) August 21, 2020
वहीं रश्मि रॉकेट के किरदार निभा रहीं तापसी पन्नू ने कहा, “मैं इस प्रॉजेक्ट में बहुत शुरुआती चरण से शामिल हूं और इसीलिए यह बेहद स्पेशल है. महामारी से ठीक पहले, मैं एक स्प्रिंटर के किरदार में ढलने के लिए 3 महीने से ट्रेनिंग ले रही थी. यह एक लंबा ब्रेक हो गया है लेकिन इसके विषय के कारण एक बार फिर शुरुआत से सफर शुरू करने के लिए उत्साहित हूं जिसकी शुरुआत ट्रेनिंग से होगी.
तापसी के साथ फिल्म में एक्सट्रैक्शन फेम प्रियांशु पेंथुली प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने कहा- “रश्मि रॉकेट उन परीक्षण और संघर्ष की कहानी है जिसका कई महिला एथलीट अपने सफर के दौरान सामना करती हैं. साथ ही प्रत्येक द्वारा अपनी मंजिल को चुनने की लगन को दर्शाया जाएगा. एक ऐसे एथलीट की भूमिका निभाने के लिए तापसी से बेहतर कोई कलाकार नहीं हो सकता. लॉकडाउन के बाद हम आरएसवीपी के साथ शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित हैं.''
देव डी, लुटेरा, क्वीन, केदारनाथ जैसी फिल्मों में संगीत देने के लिए प्रसिद्ध संगीत कलाकार अमित त्रिवेदी अब रश्मि रॉकेट में अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. नेहा आनंद और प्रांजल खंडाड़िया के साथ रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'रश्मि रॉकेट' 2021 में रिलीज होने के लिए तैयार है.