scorecardresearch
 

Film wrap: तापसी की शादी का वीडियो आया सामने, किस बात से नाराज हैं रणदीप हुड्डा?

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. तापसी पन्नू की शादी की खबरें कई दिनों से चल रही थीं. लेकिन अब इसका पहला वीडियो सामने आ गया है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. दुल्हन बनीं तापसी का अंदाज देखते ही बन रहा था. एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था. इसके अलावा रणदीप ने बताया कि अगर अब वो कुछ कहते हैं तो अंगूर खट्टे हैं जैसी वाली बात हो जाएगी. हालांकि उन्होंने माना कि उन्हें बुरा जरूर लगा था.

Advertisement

Chef Kunal Kapur Divorce: पत्नी की क्रूरता से परेशान हुए सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर, शादी के 16 साल बाद लिया तलाक
कुणाल कपूर ने 2008 में एकता कपूर नाम की महिला से शादी की थी. शादी के चार साल बाद 2012 में एक बेटे के पेरेंट भी बने. शादी के कुछ साल गुजर जाने के बाद कपल का रिश्ता बिगड़ने लगा. सेलिब्रिटी शेफ ने अपनी याचिका में एकता के खिलाफ बड़ा आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी. 

भंसाली की हीरामंडी से आया एक और गाना, Tilasmi Bahein फैलाए Sonakshi Sinha ने चलाया जादू
सीरीज 'हीरामंडी' का दूसरा गाना सामने आ गया है. इसका नाम 'तिलस्मी बाहें' है. इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा के किरदार फरीदन की कातिलाना अदाएं देखकर आप जरूर अपना दिल हार बैठेंगे.

दुल्हन बनीं तापसी का दिखा स्वैग, डांस करते हुए ली एंट्री, शादी का पहला वीडियो आया सामने
तापसी पन्नू की शादी की खबरें कई दिनों से चल रही थीं. लेकिन अब इसका पहला वीडियो सामने आ गया है. 

Advertisement

'सरबजीत' के लिए ऐश्वर्या को मिले सभी अवॉर्ड, नाराज हुए रणदीप हुड्डा? कहा- ये खट्टे अंगूर जैसा मामला
रणदीप ने बताया कि अगर अब वो कुछ कहते हैं तो अंगूर खट्टे हैं जैसी वाली बात हो जाएगी. हालांकि उन्होंने माना कि उन्हें बुरा जरूर लगा था. लेकिन वो इन बातों से खुद को दूर ही रखते हैं. रणदीप ने साथ ही ये भी कहा कि किसी को भी अवॉर्ड्स को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए, लेकिन अब इसके बारे में रोने बैठूंगा तो गलत होगा. 

स्कूल में नाम पूछने पर डायरेक्टर ने उतारी शर्ट, मारा शाहरुख का डायलॉग, रिजेक्ट हो गया एडमिशन
'लुटेरे' के प्रमोशन में जुटे हंसल ने बताया कि उनके बेटे जय कितने बड़े शाहरुख फैन हैं. उनका शाहरुख फैनडम इतना तगड़ा है कि इसकी वजह से एक बार एक स्कूल ने उन्हें एडमिशन देने से इनकार कर दिया था. जय मेहता ने 'स्कैम 2003' और 'लुटेरे' डायरेक्ट की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement