scorecardresearch
 

Film wrap: 'तारक मेहता' फेम जेनिफर के पास नहीं काम, पिता ने चलाई गोली, मरते-मरते बचा एक्टर

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक्ट्रेस ने बताया कि बीते डेढ़ साल से वो मुश्किलों में जिंदगी बिता रही हैं. 'छोटे भाई के निधन के बाद मैं मायके की सात लड़कियों की जिम्मेदारी निभा रही हूं.

Advertisement
X
जेनिफर मिस्त्री
जेनिफर मिस्त्री

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में रोशन कौर सोढ़ी का रोल निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसके अलावा कमल, मां और बहन को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया था. 

Advertisement

OTT Release This Week: खास है दिलजीत-परिणीति की 'चमकीला', वीकेंड का मजा दोगुना करेंगी ये फिल्में-वेब सीरीज
नया वीकेंड और इस वीकेंड के मजे को दोगुना करने के लिए फिल्म और वेब सीरीज की नई लिस्ट. इस बार अगर आपको अपना लॉन्ग वीकेंड जबरदस्त बनाना है तो फैमिली के साथ बैठकर परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'चमकीला' तो देख ही सकते हैं. इसके अलावा भी अगर कुछ खास देखने का मन हो तो लिस्ट नीचे है, आप बिंज वॉच कर सकते हैं.

छोटे भाई की मौत-वेंटिलेटर पर बहन, 'तारक मेहता' फेम जेनिफर के पास नहीं काम, मुश्किल में जिंदगी
एक्ट्रेस ने बताया कि बीते डेढ़ साल से वो मुश्किलों में जिंदगी बिता रही हैं. 'छोटे भाई के निधन के बाद मैं मायके की सात लड़कियों की जिम्मेदारी निभा रही हूं. इसी समय असित मोदी वाला मैटर हो गया. सारी चीजों को एक साथ मैनेज करना मेरे लिये काफी मुश्किल रहा.'

Advertisement

15 साल बाद ऑफ एयर होने जा रहा है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'! प्रोड्यूसर ने कहा- हमें नोटिस मिला...
पिछले कुछ दिनों से स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता के ऑफ एयर होने की खबर चल रही है. शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही ने इस बारे में बात की. प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्हें शो बंद करने के लिये नोटिस दिया गया है. 

पिता ने चलाई गोलियां, पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा, सालों बाद एक्टर ने सुनाई आपबीती
कमल, मां और बहन को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया था. कमल के भी गर्दन में गोली लगी थी, लेकिन वो बच गए थे. इस पूरे वाकया के बाद कमल मेंटल ट्रॉमा में चले गए. उनकी आंखों के सामने पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया था. 

पंजाबी सिंगर चमकीला ने ठुकरा दी थी श्रीदेवी के साथ फिल्म, कहा- 'मेरा 10 लाख का नुकसान हो जाएगा'
कभी अपने दौर के सबसे बड़े म्यूजिक स्टार रहे चमकीला को जनता ने भुला ही दिया था. मगर अब उनपर फिल्म बनने के बाद लोग फिर से उनके बारे में जान रहे हैं. अब चमकीला की पॉपुलैरिटी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जो बॉलीवुड फैन्स को भी हैरान कर देगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement