scorecardresearch
 

Film wrap: तारक मेहता... की जेनिफर ने जीता सेक्शुअल हैरेसमेंट केस, 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर वायरल

फिल्म रैप में जानिए कि मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जेनिफर ने केस जीतने पर कहा- केस पर फैसला आए 40 दिन बीत चुके हैं. मुझे अबतक प्रोडक्शन हाउस वालों ने पैसा नहीं दिया है.

Advertisement
X
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल

फिल्म रैप में जानिए कि मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीते साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेस सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ कोर्ट में सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस डाला था. इसके अलावा वी एक्शन के साथ एक दिलचस्प हाई टेक शैतान बुनने की कोशिश करती 'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सारा मसाला नजर आ रहा है.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan Trailer: अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ का धुआंधार एक्शन, खतरनाक विलेन बने पृथ्वीराज का भौकाल
ट्रेलर में अक्षय और टाइगर के किरदार आर्मी बैकग्राउंड वाले हैं और स्पेशल ऑपरेशन टीम का हिस्सा हैं. इनके भरोसे भारत की सिक्योरिटी एजेंसी एक खतरनाक विलेन को रोकने निकली है, जो बहुत हाई-टेक है और उसकी पावर्स का सही अंदाजा किसी को भी नहीं है. 

TMKOC की जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ जीता सेक्शुअल हैरेसमेंट केस, पर जजमेंट से नहीं खुश
जेनिफर ने केस जीतने पर कहा- केस पर फैसला आए 40 दिन बीत चुके हैं. मुझे अबतक प्रोडक्शन हाउस वालों ने पैसा नहीं दिया है. मैंने इतने महीनों मेहनत की, सीरियल में काम किया, लेकिन मेरी मेहनत का पैसा अबतक मेरे हाथ नहीं आया है.

Panchayat 3 में फुलेरा को मिलेगा नया सचिव? लौटेगा 'गांव का दामाद'... कहानी में आएगा ये ट्विस्ट
रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले हफ्ते हुए अमेजन के इवेंट में, शो का हिस्सा बने लोगों को 'पंचायत 3' की एक खास झलक देखने को मिली थी. और इसमें कहानी के प्लॉट में एक बड़े ट्विस्ट का हिंट है. और ये ट्विस्ट सचिव जी के ट्रांसफर से जुड़ा है. 

Advertisement

अक्षय या टाइगर नहीं, सोनाक्षी के पास है 'बड़े मियां छोटे मियां' के सस्पेंस की चाभी... ट्रेलर में नोटिस किया ये ट्विस्ट?
हेवी एक्शन के साथ एक दिलचस्प हाई टेक शैतान बुनने की कोशिश करती 'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सारा मसाला नजर आ रहा है. मगर क्या आपने सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर ध्यान दिया? उनका किरदार बहुत छुपा कर रखा गया है, मगर ट्रेलर में उनके सीन्स एक बड़े ट्विस्ट का इशारा हैं. 

Kangana Ranaut को टिकट मिलने के बाद वायरल हुआ पुराना ट्वीट, कहा था 'हिमाचल से नहीं लडूंगी चुनाव'
देश की राजनीति पर हमेशा से ही अपने विचार खुलकर रखने वाली कंगना का पॉलिटिक्स आना लोगों के लिए कोई बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं है. पिछले साल नवंबर में भी कंगना ने हिंट दिया था कि वो चुनाव लड़ती नजर आ सकती हैं. मगर कंगना को टिकट मिलने के बाद उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement