scorecardresearch
 

Film wrap: सामने आई 'सोढ़ी' की लास्ट लोकेशन, एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस ने मारे 39 लाख रुपये

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जांच में खुलासा हुआ है की 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वो मुंबई की फ्लाइट पकड़ते, लेकिन वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गये.

Advertisement
X
गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी कई दिनों से लापता हैं. ऐसे में उनकी गुमशुदगी पुलिस के लिए एक बड़ी पहेली बन चुकी है. इसके अलावा टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी पिछले डेढ़ साल से डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रही हैं. 

Advertisement

बढ़ी साहिल खान की मुश्किलें, बेटिंग ऐप केस में चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए, SIT करेगी जांच
सट्टेबाजी केस में कोर्ट ने साहिल खान की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. वहीं मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. बेटिंग के लिए किए गए एग्रीमेंट को भी कोर्ट में जमा कराया गया.

सामने आई 'सोढ़ी' की लास्ट लोकेशन, ATM से निकाले 7 हजार, फिर गायब हो गए गुरुचरण सिंह, पहेली बनी गुमशुदगी!
जांच में खुलासा हुआ है की 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वो मुंबई की फ्लाइट पकड़ते, लेकिन वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गये. एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV में पीठ पर बैग टांगे पैदल जाते हुए देखा गया.

Advertisement

जब बोलना शुरू हुए अध्ययन, सेट पर छाया सन्नाटा...नम हुई भंसाली की आंखें, मिलाया शेखर को फोन
अध्ययन ने कहा कि बिना कोई दूसरा टेक लिए मैंने पांच मिनट के मोनोलॉग सीन को कम्प्लीट कर लिया तो भंसाली सर की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने मुझे गले लगा लिया था. 

डिप्रेशन में एक्ट्रेस, प्रोडक्शन हाउस ने मारे 39 लाख रुपये, सपोर्ट में उतरा को-स्टार
एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें वो परेशान कर रहे हैं. उनकी सैलेरी तक उन्होंने क्लियर नहीं की है. और ये काफी बड़ा अमाउंट है. कृष्णा ने यहां तक कहा था कि वो पिछले डेढ़ साल से चुप हैं और जब ये पोस्ट वो लिख रही थीं, तब भी उनके हाथ कांप रहे थे. 

Gurucharan Singh Missing Case: पांच दिन से लापता 'सोढ़ी', परेशान 'भिड़े' ने बताया कब हुई थी आखिरी मुलाकात
मंदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हैं. उन्होंने गुरुचरण को लेकर बात की और बताया कि उनकी एक्टर से आखिर बार मुलाकात दिसंबर में हुई थी. 

Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन
महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है. अब इस लिस्ट में साहिल खान का नाम भी शुमार हो गया है. एक्टर को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement