एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और डायरेक्टर-राइटर ताहिरा कश्यप लॉकडाउन के समय का पूरा फायदा उठा रही थीं. वे परिवार के साथ समय बिताने के साथ-साथ अपनी किताब को भी पूरा करने में लगी हुई थीं. अब ताहिरा ने अपनी किताब के दिर्स्त लुक को शेयर कर दिया है. इस किताब का नाम उन्होंने he 12 Commandments of Being A Woman रखा है.
लॉकडाउन के समय में ताहिरा ने इस किताब पर काम किया और अब वे इसके आखिरी मैनुस्क्रिप्ट को जमा करवाने वाली हैं. ताहिरा ने साल 2011 में अपनी पहली किताब लिखी थी, जिसका नाम I Promise था. इसके बाद उनकी दूसरी किताब आई, जिसका नाम Souled Out था. ताहिरा ने अपने पति आयुष्मान खुराना की बायोग्राफी को भी लिखा था. इसमें श-लेखक रही थीं. इस किताब का नाम Cracking the Code: My Journey in Bollywood था.
जल्द आएगी ताहिरा की चौथी किताब
अब ताहिरा कश्यप की चौथी किताब भी आने के लिए तैयार है. The 12 Commandments Of Being A Woman किताब को जगरनॉट बुक्स पब्लिश करने वाला है. ये मस्तीभरी किताब एक महिला होने और महिला बनने के एक्सपीरियंस पर आधारित होगी. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर किताब का स्नीक पीक शेयर किया है.
इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं- मेरे राइटिंग कॉर्नर का एक एक स्नीक पीक. एक महिला होने के कमांडमेंट्स की इस मैनुस्क्रिप्ट को जमा करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि इस कोने से, जिससे मैं काम करती हूं मेरे अन्दर का आक्रोश निकलता है. @juggernaut.in #newbeginnings #writersdesk #readersnook #writersofig #womenforwomen #womenwriters #womenwritersofindia #drivingmondaybluesaway #the12commandmentsofbeingawoman.
माना जा रहा है कि ताहिरा की ये किताब 2020 के अंत में रिलीज होगी. फैन्स के बीच इस किताब को लेकर बेहद उत्साह और दिलचस्पी है. अब जब ताहिरा ने इसका फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है, तो फैन्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.