कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरह से आए दिन बढ़ गया है ये देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है. कोरोना वायरस की चपेट में स्टार्स भी आ रहे हैं. हाल ही में साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. तमन्ना ने सोशल मीडिया के जिरए इस बात की पुष्टि भी की थी. एक्ट्रेस के फैन्स के लिए खुशखबरी है. तमन्ना की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर इस बारे में बताते हुए लिखा- वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सावधानी बरत रहे थे बावजूद इसके मुझे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था. जरूरी उपचार लेने के साथ ही मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जो दुर्भाग्यवश पॉजिटिव निकला था. मैंने खुद को हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ये हफ्ता तनावपूर्ण था और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं. मैं आशावादी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी. फिलहाल मैंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है.
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) October 5, 2020
शरद मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि स्टार्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. इससे पहले नागिन 5 की कास्ट में शामिल एक्टर शरद मल्होत्र कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके बाद शो की बाकी कास्ट ने भी अपना कोरोना चेकअप कराया. इसमें सुरभि चंदेल और मोहित सहगल का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया.