scorecardresearch
 

Film wrap: 9 साल बड़े करण कुंद्रा से शादी कर रहीं तेजस्वी, अनूप जलोटा ने बदला धर्म?

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में फैसला होना है. दोनों ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी. करण और तेजस्वी शादी कर रहे हैं. अनूप जलोटा को आपने सारी जिंदगी हरि नाम जपते और भजन गाते सुना होगा, लेकिन अब उन्होंने ऐसा हुलिया बदला है कि सब चौंक गए हैं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में फैसला होना है. दोनों ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी. अनूप जलोटा को आपने सारी जिंदगी हरि नाम जपते और भजन गाते सुना होगा, लेकिन अब उन्होंने ऐसा हुलिया बदला है कि सब चौंक गए हैं. 

Advertisement

'अमीर-गरीब...मोटे-पतले...', युजवेंद्र चहल संग डेटिंग पर RJ महवश ने तोड़ी चुप्पी, धनश्री पर साधा निशाना?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं.

धनश्री को तलाक में इतने करोड़ एल‍िमनी देंगे चहल, 2 साल पहले ही खत्म हो गया था रिश्ता!
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में फैसला होना है. दोनों ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी.

9 साल बड़े हीरो संग शादी कर रही एक्ट्रेस, मां ने रिश्ते को दी मंजूरी, खुशी से चहकीं फराह खान
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को क्रेजी कर देती है.

'शैतान छू भी नहीं पाएगा...', हार्दिक संग तलाक के बाद नताशा की क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- भगवान...
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक बेटे संग अपनी जिंदगी जी रही हैं. 

Advertisement

अनूप जलोटा को क्या हुआ, बदला धर्म? यूजर्स बोले- भजन नहीं अब करेंगे कव्वाली
अनूप जलोटा को आपने सारी जिंदगी हरि नाम जपते और भजन गाते सुना होगा, लेकिन अब उन्होंने ऐसा हुलिया बदला है कि सब चौंक गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement