scorecardresearch
 

तेलुगू सुपरस्टार NBK ने एक्ट्रेस को दिया धक्का, वायरल वीडियो देख हंसल मेहता बोले 'कौन है ये घटिया आदमी?'

वायरल हो रहे वीडियो में, वाइट कुर्ते में नजर आ रहे बालकृष्ण स्टेज पर बीच में खड़े हैं. वो पहले फिल्म की एक्ट्रेसेज नेहा शेट्टी और अंजलि को साइड होने के लिए कहते हैं. कुछ ही सेकंड में वो अंजलि को हाथ से धक्का दे देते हैं और अंजलि गिरते-गिरते बचती हैं.

Advertisement
X
नंदमुरी बालकृष्ण, अंजलि और नेहा रेड्डी
नंदमुरी बालकृष्ण, अंजलि और नेहा रेड्डी

'अखंडा' और 'भगवंत केसरी' जैसी फिल्मों के हीरो, तेलुगू एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (NBK)अब एक नए विवाद में फंस गए हैं. नई तेलुगू फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' का प्रमोशन कर रहे बालकृष्ण का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो एक एक्ट्रेस को धक्का देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

उनके इस बर्ताव पर, सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं, कई जानेमाने सेलेब्स भी खफा नजर आ रहे हैं. 'स्कैम 1992' और 'स्कूप' बनाने वाले पॉपुलर बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी बालकृष्ण का ये वीडियो शेयर किया और कड़ी प्रतिक्रिया दी. 

हंसल ने NBK के बारे में बोल दी ऐसी बात 
तेलुगू डायरेक्टर कृष्णा चैतन्य की नई फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' रिलीज के लिए तैयार है और इन दिनों इसका प्रमोशन चल रहा है. हाल ही में एक ऐसी ही इवेंट में बालकृष्ण स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे. वायरल हो रहे वीडियो में, वाइट कुर्ते में नजर आ रहे बालकृष्ण स्टेज पर बीच में खड़े हैं. वो पहले फिल्म की एक्ट्रेसेज नेहा शेट्टी और अंजलि को साइड होने के लिए कहते हैं.

कुछ ही सेकंड में वो अंजलि को हाथ से हल्का धक्का दे देते हैं और अंजलि गिरते-गिरते बचती हैं. इस पूरी हरकत पर अंजलि सरप्राइज होकर हंस देती हैं और नेहा के साथ हंसने लगती हैं. मगर बालकृष्ण चेहरे पर सख्त एक्सप्रेशन के साथ उन्हें कुछ कहते रहते हैं. हालांकि, वो बाद में अंजलि को हाई-फाइव करते दिखते हैं. 

Advertisement

बालकृष्ण के वीडियो पर खफा हुई जनता 
सोशल मीडिया पर NBK का ये वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स उनके बर्ताव की आलोचना करते दिखे. फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी बालकृष्ण की आलोचना की और कड़े शब्द इस्तेमाल किए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हंसल ने इसपर रियेक्ट करते हुए लिखा, 'कौन है ये स्कमबैग (घटिया आदमी)?' जब एक फैन ने हंसल को बताया कि वीडियो में वेटरन तेलुगू सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के विधायक, नंदमुरी बालकृष्ण हैं, तो हंसल ने लिखा 'स्कमबैग X 100'. बालकृष्ण, तेलुगू सिनेमा के आइकॉन एन.टी. रामा राव के बेटे हैं  पॉपुलर तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर के चाचा भी हैं. 

इस वायरल वीडियो पर अभी तक बालकृष्ण की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. ना ही 'गैंग्स ऑफ़ गोदावरी' के मेकर्स या एक्ट्रेस अंजलि ने इसपर कुछ कहा है. बालकृष्ण फिलहाल अपनी 107वीं फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं, जो तेलुगू समेत हिंदी में भी रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement