डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कहानी ने लोगों का दिल दहला दिया है. कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की इस दास्तां को देख दर्शक नम आंखों से सिनेमाघरों से निकलते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी फिल्म को सराहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फिल्म का जिक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को दो टूक सुनाई है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है.
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- धन्यवाद @PMOIndia @narendramodi दुश्मन और सच पर इतना तगड़ा बहस करने के लिए. नया भारत उभर रहा है. इसी के साथ विवेक ने पीएम मोदी के उस वीडियो को शेयर किया जिसमें उन्होंने द कश्मीर फाइल्स पर बात की है.
पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स का सिर्फ जिक्र ही नहीं बल्कि इसके डायरेक्टर को भी निडर बताया है. उन्होंने कहा- 'इतनी बड़ी घटना...कोई फिल्म नहीं बना पाया क्योंकि सत्य को दबाने की लगातार कोशिश हुई है हमारे देश में. भारत विभाजन... जब हमने 14 अगस्त को एक हॉरर डे के रूप में याद करने के लिए तय किया तो कई लोगों को बड़ी परेशानी हो गई. कैसे भूल सकता है देश...कभी कभी उससे भी सीख मिलती है...भारत विभाजन में ऑथेन्टिक कोई फिल्म नहीं बनी है, और इसलिए इन दिनों आपने देखा होगा कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है.'
Thank you @PMOIndia @narendramodi for making such a strong argument for FoE and TRUTH. A #NewIndia is emerging. pic.twitter.com/mpUDoAdZsc
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 15, 2022
अभिव्यक्ति की आजादी का नारा लगाने वाले बौखला गए हैं: मोदी
'जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है पिछले पांच-छह दिन से. और इस फिल्म की, तथ्यों और आर्ट के आधार पर इसकी विवेचना करने के बजाय उसको हतोत्साहित करने की मुहिम चला दी है...एक पूरे इको-सिस्टम ने. कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, उसे जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने की कोशिश की, लेकिन उस सत्य को ना समझने की ना स्वीकारने की तैयारी है, ना ही दुनिया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस प्रकार का षडयंत्र पिछले पांच-छह दिन से चल रहा है.'
'मेरा विषय कोई फिल्म नहीं है. मेरा विषय सत्य को सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है. उसके कई पहलू हो सकते हैं. किसी को एक चीज नजर आती है किसी को दूसरी. जिन्हें लगता है कि ये फिल्म ठीक नहीं है वे अपनी दूसरी फिल्म बनाएं. कौन मना करता है. लेकिन उनको हैरानी हो रही है कि जिस सत्य को सालों तक दबाए रखा, उसे तथ्यों के साथ बाहर लाया जा रहा है, और कोई मेहनत कर के ला रहा है, तो उसे खिलाफ पूरी इको-सिस्टम लग गई है.'
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बोलबाला
माना जा रहा है कि मोदी का यह कड़ा संबोधन उन लोगों को जवाब है जिन्होंने इसकी आलोचना की है. वैसे छोटे बजट की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने चौथे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी.