scorecardresearch
 

Film wrap: सुप्रीम कोर्ट का 'द केरल स्टोरी' पर सुनवाई से इनकार, 'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर ने बताया शैलेश लोढ़ा का सच

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. 'द केरल स्टोरी' को लेकर घमासान मचा हुआ है. फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. इसके अलावा शैलेश लोढ़ा के लीगल एक्शन पर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. प्रोड्यूसर के मुताबिक, उन्होंने बकाया इनकम देने से कभी मना नहीं किया.

Advertisement
X
द केरल स्टोरी
द केरल स्टोरी

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. 'द केरल स्टोरी' को लेकर कोर्ट ने कहा, हर मामले में सुप्रीम कोर्ट उपाय के तौर पर नहीं आ सकते. प्रोडक्शन कंपनी शैलेश लोढ़ा से उनकी पेंडिंग फीस को लेकर लगातार बात कर रही है. लेकिन वे इन फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए राजी नहीं हुए. 

Advertisement

18 साल बाद लौटा 'छत्रपति', प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक कहीं मजाक ना बनकर रह जाए!
तेलुगू एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास की मूवी छत्रपति 12 मई को रिलीज होगी. ये प्रभास की फिल्म छत्रपति की रीमेक है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि 18 साल पुराने कंटेंट को 2023 में लाना कहीं मेकर्स पर भारी न पड़ जाए. कोरोना पैनडेमिक के बाद ऑडियंस का फिल्मों को लेकर टेस्ट काफी बदला है.

कंगना के आरोपों पर बोले जावेद अख्तर- अपमानित महसूस किया, लखनऊ से हूं 'तू' नहीं 'आप' कहते हैं जहां
जावेद अख्तर ने साल 2020 में कंगना के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. दरअसल, कंगना ने जावेद के लिए कहा था कि उन्होंने एक्ट्रेस को सुसाइड करने के लिए उकसाया. जब कुछ महीनों बाद सुशांत का निधन हुआ तो मीडिया में यह बात टॉकिंग प्वॉइंट बन गया. वह मेरे लिए बहुत अपमानजनक स्टेटमेंट रहा.

Advertisement

'द केरल स्टोरी' पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, खत्म होगा विवाद?
'द केरला स्टोरी' को लेकर घमासान मचा हुआ है. फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. 'द केरला स्टोरी' को लेकर कोर्ट ने कहा, हर मामले में सुप्रीम कोर्ट उपाय के तौर पर नहीं आ सकते.

सुपरस्टार बनने की इस शर्त पर क्यों बोले नवाजुद्दीन, 'खुद को गोली मार दूंगा लेकिन...'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी इमेज से विपरीत फिल्म जोगीरा सा रा रा में एक रोमांटिक लड़के के किरदार में नजर आने वाले हैं. नवाज चाहते हैं कि वो आगे चलकर ऐसे ही किरदार कर अपनी क्राफ्ट को तराशते रहें. 

रियल है 'द केरल स्टोरी' की कहानी, विवाद पर बोले डायरेक्टर- लॉजिक खत्म हो गया है
'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह से जब पूछा गया कि क्या ये एक प्रोपगेंडा फिल्म है? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब लॉजिकल बहस खत्म हो जाती है, तो बहुत आसान होता है कहना है कि प्रोपगेंडा फिल्म है.'

'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर ने बताया शैलेश लोढ़ा का सच, फीस विवाद के लीगल नोटिस पर तोड़ी चुप्पी
इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा के लीगल एक्शन पर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. प्रोड्यूसर के मुताबिक, उन्होंने बकाया इनकम देने से कभी मना नहीं किया. प्रोडक्शन कंपनी शैलेश लोढ़ा से उनकी पेंडिंग फीस को लेकर लगातार बात कर रही है. लेकिन वे इन फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए राजी नहीं हुए.

Advertisement

कर्जा लिया, पुरुष रसोइया बना महिला, मुश्किलों में बनकर तैयार हुई भारत की पहली फिल्म, पूरे हुए 110 साल
भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' 3 मई 1913 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बनाने में दादा साहेब फाल्के को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, उसकी आज कल्पना करना भी मु्श्किल है. जानिए कर्ज लेकर बनी भारत की पहली फिल्म और दादा साहेब फाल्के के संघर्षों का पूरा किस्सा.

 

Advertisement
Advertisement