scorecardresearch
 

The Legend of Maula Jatt Trailer: पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म का ट्रेलर आउट, फवाद खान को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', पाकिस्तान की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में फवाद खान पहले कभी ना देखे गए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में मौला जट्ट के किरदार को निभाने के लिए फवाद खान ने काफी मेहनत की थी. उनके ट्रांसफॉर्मेशन के एक समय पर खूब चर्चे भी हुए थे. इस फिल्म का ट्रेलर एकदम धमाकेदार है.

Advertisement
X
फवाद खान
फवाद खान

पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. फवाद और माहिरा की मच अवेटेड फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' का ट्रेलर (The Legend of Maula Jatt Trailer) रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखने के बाद यह साफ है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाली है. साथ ही फिल्म की कहानी बेहतरीन होगी.

Advertisement

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की कहानी एक लोकल हीरो मौला जट्ट (फवाद खान) और एक गैंग के लीडर नूरी नत (हमजा अली अब्बासी) की दुश्मनी पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में आप मौला की मां को बोलते सुनेंगे कि कैसे उन्होंने यह नहीं सोचा था कि उनके घर बेटा नहीं पूरे पिंड की मौत पैदा हुई है. इसी के साथ फवाद खान के किरदार मौला जट्ट के पहले दीदार ट्रेलर में होते हैं. 

मौला जट्ट इनाम के लिए लड़ाइयां लड़ने वाला शख्स है, जो अपने जानी दुश्मन नूरी नत से बदला लेना चाहता है. इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है. फिल्म में मौला जट्ट की प्रेमिका का रोल माहिरा खान निभा रही हैं. वहीं नूरी के किरदार में एक्टर हमजा अली अब्बासी हैं. ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म एक्शन के साथ-साथ भरपूर ड्रामे और रोमांस से भरी होनी वाली है. ट्रेलर देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Advertisement

ये है पाकिस्तान की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म

'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', पाकिस्तान की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में फवाद खान पहले कभी ना देखे गए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में मौला जट्ट के किरदार को निभाने के लिए फवाद खान ने काफी मेहनत की थी. उनके ट्रांसफॉर्मेशन के एक समय पर खूब चर्चे भी हुए थे. वहीं हमजा अली अब्बासी का अवतार भी बेहद खूंखार है.

फिल्म में फवाद और हमजा के अलावा माहिरा खान, हुमैमा मलिक, मिर्जा गोहर रशीद और शफकत चीमा नजर आएंगे. पाकिस्तानी पंजाबी भाषा की इस फिल्म को डायरेक्टर बिलाल लशारी ने बनाया है. यह 1979 में आई पाकिस्तानी पंजाबी क्लासिक फिल्म 'मौला जट्ट' का रीमेक है. 

फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को साल 2019 में रिलीज होना था. लेकिन कॉपीराइट को लेकर हुए केस के चलते ऐसा नहीं हो पाया. फिर इसकी रिलीज 2020 में तय की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह पोस्टपोन होती रही. अब आखिरकार यह ग्रैंड फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement