हमारे देश में सिनेमा चाहे कितना भी दिलचस्प हो जाए, मगर उसे दो कदम पीछे छोड़कर लोगों को चौंकाने में रियलिटी हमेशा आगे चलती है. अब असल जिंदगी से एक ऐसी ही खबर सामने आई है नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर एम मनिकंदन के घर से.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मनिकंदन के घर पर चोरी हुई है और चोरों ने उनके घर से करीब एक लाख रुपये कैश और पांच सोने के सिक्के चुरा लिए हैं. चुराई गई चीजों में मनिकंदन के नेशनल फिल्म अवॉर्ड वाले मैडल भी थे. अब दिलचस्प और चौंकाने वाली खबर ये है कि इन चोरों का दिल पसीज गया और वो मनिकंदन के मैडल लौटा गए हैं.
चोरों ने लिखा माफी भरा नोट
पीटीआई के अनुसार, फिल्म डायरेक्टर एम मनिकंदन के घर से कुछ कैश, सोना और मेडल्स चुराने वाले इन चोरों का दिल नरम पड़ गया और वो माफी मांगने वाले एक नोट के साथ, सिर्फ मैडल लौटा गए हैं.
रिपोर्ट में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को ये चोर अचानक उसिलमपट्टी, मदुरै (तमिलनाडु) में मनिकंदन के घर पहुंचे और एक पॉलिथीन बैग में मैडल वापस कर गए. उन्होंने साथ में एक नोट भी छोड़ा, और बिना किसी की नजर में आए वापस चले गए.
हालांकि, 8 फरवरी को मनिकंदन के घर हुई इस चोरी में एक लाख रुपये और सोने के सिक्के भी शामिल थे, जो चोरों ने वापस नहीं किए हैं. चोरों ने एक रफ पेपर पर तमिल में लिखा था, 'सर, हमें माफ कर दीजिए, आपकी मेहनत आपकी है.'
पुलिस ने बताया कि जब मनिकंदन, अपने परिवार के साथ चेन्नई में थे तब कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और अवॉर्ड्स, कैश और ज्यूलरी उड़ा ले गए. मामले में केस दर्ज करने वाली उसिलमपट्टी पुलिस, इन चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं मनिकंदन
एम मनिकंदन का नाम पहली बार 2014 में पूरे देश में खबरों का हिस्सा बना था. 2014 में उनकी ऑरिजिनल तमिल फिल्म 'Kaaka Muttai' (The Crow's Egg) को 'बेस्ट चिल्ड्रेन्स फिल्म' का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 2022 में विजय सेतुपति के साथ उनकी फिल्म 'Kadaisi Vivasayi' (The Last Farmer) को देश भर के क्रिटिक ने बहुत सराहा था. इस फिल्म को 'बेस्ट तमिल फिल्म' कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.
मनिकंदन जल्द ही ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं. उन्होंने पिछले साल विजय सेतुपति के साथ, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एक शो अनाउंस किया था, जिसपर अभी काम चल रहा है.