टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है. अवनीत फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अवनीत अपने नये सफर को लेकर खुश और इमोशनल हैं. ऐसी फीलिंग आना जायज भी है, क्योंकि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये बहुत मेहनत भी की है. अवनीत के टैलेंट को लोगों ने भले ही अब पहचाना है, लेकिन अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को ये बात सालों पहले चल गई थी.
अभिषेक को अवनीत में नजर आईं ऐश्वर्या
आज से सालों पहले अभिषेक को अवनीत में ऐश्वर्या दिखाई दी थीं. जानकारी के मुताबिक, सालों पहले अभिषेक बच्चन ने अवनीत से कहा था कि 'भले ही मुझे कोरियोग्राफी की ज्यादा समझ नहीं है. पर मुझे आपके एक्सप्रेशन काफी अच्छे लगे हैं. घर जाकर मैं ऐश्वर्या से कहने वाला हूं कि आने वाले 10 सालों में उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है.'
Eternals: देसी शादी में दिखाया गया किसिंग सीन, फैंस बोले- ऐसा कब होता है?
अवनीत ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
फिल्मी सफर शुरू होने से पहले अवनीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो बेहद इमोशन और आंखें नम कर देने वाला है, जिसमें एक्ट्रेस के स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है. वीडियो में अवनीत फैंस को बता रही हैं कि कैसे उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया और लोगों की चहेती बन गईं. इस वीडियो में अभिषेक, अवनीत से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'आने वाले कुछ सालों में वो फिल्मी दुनिया का हिस्सा होंगी.'
Janhvi Kapoor ने दुबई के Beach पर किया 'लुंगी डांस', शेयर की बिकिनी फोटोज
सोशल मीडिया स्टार भी हैं अवनीत
अवनीत कौर सिर्फ टेलीविजन और म्यूजिक वीडियो ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया स्टार भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 26 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अवनीत अपने काम और लाइफस्टाइल को लेकर अकसर ही ट्रेंड होती रहती हैं.
क्या आपको भी लगता है कि सच में आने वाले समय में अवनीत, ऐश्वर्या को कड़ी टक्कर देने वाली हैं?