फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' इस महीने थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. अलग-अलग भाषाओं के साथ इसे साइन-लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा सलमान खान एक बार फिर पुराने स्टाइल और नए तेवर के साथ बिग बॉस 17 में धमाल मचाने को तैयार हैं.
अयलान: निक्कर पहने, रेडियो सुनते एलियन की मजेदार कहानी, टीजर से ही शानदार दिख रही है शिवा कार्तिकेयन की फिल्म
तमिल सिनेमा के स्टार शिवा कार्तिकेयन अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'अयलान' से धमाका करने को तैयार हैं. तमिल और हिंदी समेत 5 भाषाओं में आ रही उनकी इस साइंस फिक्शन फिल्म में एलियन की कहानी है, जिसे देखकर आपको 'कोई मिल गया' का जादू याद आने लगेगा. फिल्म का टीजर आ गया है और इसके विजुअल्स बेहतरीन नजर आ रहे हैं.
जो सुन नहीं सकते, उनके लिए साइन-लैंग्वेज में आएगी रवि तेजा की फिल्म... 'द कश्मीर फाइल्स' ने भी किया था ऐसा
तेलुगू स्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' इस महीने थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. अलग-अलग भाषाओं के साथ इसे साइन-लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा. इससे पहले बॉलीवुड फिल्में भी उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती रही हैं, जो सुनने में सक्षम नहीं हैं.
पहले ही दिन फेल हुआ अक्षय का 'मिशन रानीगंज', खिलाड़ी कुमार को मिली पिछले 10 साल की सबसे छोटी ओपनिंग!
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. रियल लाइफ स्टोरी पर बनी इस कहानी में अक्षय की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. अक्षय का मिशन भले तारीफ पाने में कामयाब हो गया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मिशन कामयाब होता नहीं नजर आ रहा.
बिग बॉस 17 में होगी एडल्ट कंटेंट स्टार शिल्पा सेठी की एंट्री, शो से पूरा होगा ख्वाब?
सलमान खान एक बार फिर पुराने स्टाइल और नए तेवर के साथ बिग बॉस 17 में धमाल मचाने को तैयार हैं. इस सीजन शो में कई बड़े और जाने-माने चेहरे दिखेंगे. इस लिस्ट में एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी का नाम भी जुड़ गया है. टीवी के कंट्रोवर्शियल शो में उन्हें देखा दिलचस्प होगा.
OTT trending: मर्डर-मिस्ट्री, एक्शन से भरपूर बीतेगा वीकेंड, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज
इस वीकेंड हम अपनी न्यू लिस्ट के साथ हाजिर हैं. वीकेंड पर मजा दोगुना करना हो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नीचे दी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. इस बार हमने कुछ शॉर्ट फिल्म के सजेशन्स भी दिए हैं, जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध हैं. आप इन्हें भी देखना ट्राय कर सकते हैं. बहुत अच्छा मैसेज देती हैं.