scorecardresearch
 

दुर्गा बनीं नुसरत जहां को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज, विदेश मंत्रालय एक्टिव

बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को दुर्गा के रूप में फोटो शूट कराने के बाद धमकी मिल रही है. इस बारे में उन्होंने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
नुसरत जहां ने करवाया था फोटो शूट
नुसरत जहां ने करवाया था फोटो शूट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमसी सांसद नुसरत जहां को जान से मारने की धमकी
  • दुर्गा के रूप में करवाया था फोटो शूट
  • विदेश मंत्रालय और बंगाल सरकार के सामने उठाया मुद्दा

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां को एक बार फिर धमकियां मिल रही हैं. पिछले दिनों नुसरत जहां ने दुर्गा का अवतार धारण करते हुए फोटो शूट करवाया था, जिसके बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां आ रही हैं. नुसरत जहां को सोशल मीडिया पर लगातार धमकी भरे पोस्ट मिले हैं, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की है, अब नुसरत को अधिक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. 

दरअसल, नुसरत जहां ने हाल ही में दुर्गा का अवतार धारण करते हुए एक शूट कराया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी मिलने लगी, कई लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. 

एक यूज़र ने नुसरत जहां को धमकी देते हुए लिखा कि तुम्हारी मौत का वक्त आ गया है, क्या तुम अपना शरीर नहीं ढक सकती हो. इसके अलावा एक यूजर ने नुसरत जहां से उनका नाम बदलने को कहा, बता दें कि नुसरत जहां ने एक हिन्दू से शादी की है. उनकी शादी के वक्त भी काफी बवाल हुआ था. 

Advertisement


इन धमकियों के बाद टीएमसी सांसद की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है. वो खुद अभी लंदन में हैं, ऐसे में विदेश मंत्रालय और बंगाल सरकार से सुरक्षा मांगी गई है. 

नुसरत जहां के करीबी के द्वारा जानकारी दी गई है कि लगातार मिल रही धमकियों का मसला बंगाल सरकार और विदेश मंत्रालय के सामने उठाया गया है. विदेश मंत्रालय लंदन में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में है. ऐसे में सुरक्षा को बढ़ाए जाने की बात चल रही है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी नुसरत जहां के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. जब उन्होंने दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था, सिंदूर लगाकर संसद में पहुंची थी या फिर जब नुसरत ने शादी की थी. तब भी कुछ ऐसे ही ट्रोलर्स और धार्मिक नेताओं ने नुसरत के खिलाफ बयानबाजी की थी. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement