scorecardresearch
 

Film Wrap: 'ओपनहाइमर' पर बोले 'महाभारत' शो के कृष्णा, 5 साल बाद दिखीं दयाबेन

फिल्म रैप में जानते हैं कि मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'ओपनहाइमर' के विवादित इंटीमेट सीन पर  'महाभारत' शो में कृष्ण का किरदार निभा चुके नितीश भारद्वाज ने रिएक्ट किया है. इधर पांच साल बाद लोगों को दयाबेन यानी दिशा वकानी की झलक दिखी.

Advertisement
X
नितीश भारद्वाज, दिशा वकानी
नितीश भारद्वाज, दिशा वकानी

फिल्म रैप में जानते हैं कि मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'ओपनहाइमर' के विवादित इंटीमेट सीन पर 'महाभारत' शो में कृष्ण का किरदार निभा चुके नितीश भारद्वाज ने रिएक्ट किया है. इधर पांच साल बाद लोगों को दयाबेन यानी दिशा वकानी की झलक दिखी. सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म दोनों का टीजर भी रिलीज हो चुका है. 

Advertisement

'ओपनहाइमर' के विवादित सीन पर 'महाभारत' के कृष्ण बोले- ये गीता का अपमान नहीं

'ओपनहाइमर' परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बेस्ड है. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर भगवद गीता पढ़ा करते थे, लेकिन फिल्म में ओपेनहाइमर को सेक्स सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है, जिसपर अब बवाल मच गया है. 'महाभारत' शो में कृष्ण का किरदार निभा चुके नितीश भारद्वाज ने भी मामले पर रिएक्ट किया है. 

5 साल बाद दिखीं दयाबेन, पहचानना मुश्किल, बोलीं- मेरा चेहरा कर देना एड‍िट

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टार दयाबेन यानी दिशा वकानी बीते 5 सालों से किसी को नहीं दिखी हैं. सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर वो गई थीं, तबसे शो में नहीं लौटीं. दिशा वकानी सोशल मीडिया पर नहीं हैं. अपनी लाइफ को प्राइवेट रखती हैं. इसलिए पिछले 5 सालों से कोई उन्हें नहीं देख पाया है. लेकिन अब आपके लिए गुडन्यूज है. दिशा वकानी की 5 साल बाद पहली झलक दिखी है. एक यूट्यूबर ने दिशा से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. कपल दिशा से मिलने गया था.

Advertisement

Dono Teaser: चॉकलेटी हीरो बने सनी देओल के बेटे राजवीर, पर एक्टिंग में चूके

फिल्म दोनों का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें राजवीर देओल और पलोमा लीड एक्टर्स हैं. फिल्म का टीजर देख साफ समझ आता है कि दोनों एक्टर्स न्यूकमर हैं. एक्टिंग के फील्ड में दोनों को अभी काफी मेहनत करने की जरूरत नजर आती है. दोनों मूवी की कहानी बहुत ज्यादा इंपैक्टफुल नहीं लग रही है. देखते हैं फिल्म कैसी होगी.

पंजाबी से गुजराती, साउथ से हॉलीवुड तक... बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली सिनेमा की पार्टी!

इंडियन थिएटर्स ने लॉकडाउन के बाद से ऐसा शानदार वीकेंड नहीं देखा था, जैसे ये वीकेंड रहा. गुजराती हो या मराठी, तमिल हो या तेलुगू... लगभग हर बड़ी इंडियन इंडस्ट्री की फिल्मों ने इस वीकेंड सॉलिड कमाई की. ऊपर से हॉलीवुड की तीन फिल्मों ने धमाल मचाया. इस पार्टी से एक ही बड़ी इंडस्ट्री मिसिंग रही- बॉलीवुड. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में करण ने फिर दोहराईं वही 'कुछ कुछ होता है' वाली गलतियां! 

करण जौहर की पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 25 साल पहले रिलीज हुई थी. हाल ही में एक इवेंट में करण ने कहा कि उनकी पहली फिल्म में बहुत सारी गलतियां थीं. अब करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होने जा रही है. लेकिन 25 साल पहले वाली कई गलत बातें करण की लेटेस्ट फिल्म में भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement