scorecardresearch
 

TMKOC: दयाबेन की unseen photo हुई वायरल, बच्चे को गोद लिए नजर आईं दिशा वकानी

Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो में से एक माना जाता है. एक लंबे समय से शो की आइकॉनिक किरदार दयाबेन यानी दिशा वकानी गायब हैं. पिछले दिनों ही दिशा की एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसे देखने के बाद फैंस उनकी वापसी की कामना कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिशा वखानी
दिशा वखानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दयाबेन की अनसीन तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
  • एक बच्चे को गोद लिए नजर आईं दिशा
  • फैंस पूछ रहे हैं, कब होगी वापसी?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दिशा वकानी, दया बेन को अलग हुए एक लंबा वक्त गुजर चुका है. शो में अब तक दिशा की कोई रिप्लेसमेंट नहीं आई है. ऐसे में फैंस अब भी इसी आस में हैं कि शायद दिशा वापस आकर अपना जलवा बिखेरेंगी. 

Advertisement

छोटे परदे पर दिशा की एक्टिंग को मिस कर रहें फैंस उनके सोशल अकाउंट और वीडियोज देखकर ही अपना काम चला रहे हैं. पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर दिशा की एक अनदेखी तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान है खास, ये सेलेब्स कर चुके हैं शाही अंदाज में शादी, अब कटरीना-विक्की, राजकुमार-पत्रलेखा की तैयारी?

दयाबेन किरदार से अलग लग रही हैं दिशा 

इस वायरल तस्वीर में दिशा बच्चे को गोद लेतीं नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को दिशा वकानी के इंस्टाग्राम फैन पेज के अकाउंट से शेयर किया गया है. दिशा इस तस्वीर में नॉन ग्लैमरस लुक में हैं. बिना मेकअप के भी दिशा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं खुले बालों में दिशा अपने आइकॉनिक किरदार से कहीं ज्यादा अलग नजर आ रही हैं. 

Advertisement

पुरानी भी हो सकती है तस्वीर 

 दिशा की गोद में जो बेबी है,उसकी तस्वीर क्लीयर नहीं नजर आ रही है. तो ऐसे में यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि क्या वो वाकई में दिशा की बेटी ही है. वायरल तस्वीर पुरानी भी हो सकती है क्योंकि दिशा की बेटी अब चार साल की हो चुकी हैं और जिस बच्चे को दिशा ने गोद लिया है, वो एक साल से कम ही लग रहा है. 

Sooryavanshi Box Office Collection Day 4 : 100 करोड़ के करीब सूर्यवंशी, बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही कमाई की रफ्तार

फैंस को है दिशा का इंतजार 

दिशा की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस, इस तस्वीर के अपलोड होते ही खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. फैंस लगातार उनसे शो में वापस आने की दरख्वास्त करते नजर आ रहे हैं. 

बिना दिशा के चला रहे हैं ट्रैक 

दयाबेन जैसे आइकॉनिक किरदार को एक लंबे अरसे तक निभाने के बाद दिशा ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. इसी बीच दिशा ने मेटरनिटी छुट्टी लेकर शो से कुछ महीनों का ब्रेक लिया था. अब चार साल होने को है, लेकिन दिशा की वापसी से जुड़ी कोई भी खबर सामने नहीं आई है. आज भी दिशा की शूटिंग को लेकर सस्पेंस बरकरार है. वैसे पिछले चार साल से शो ने दिशा के किरदार को ऑनस्क्रीन दिखाए  बिना ही मैनेज करती आ रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement