तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दिशा वकानी, दया बेन को अलग हुए एक लंबा वक्त गुजर चुका है. शो में अब तक दिशा की कोई रिप्लेसमेंट नहीं आई है. ऐसे में फैंस अब भी इसी आस में हैं कि शायद दिशा वापस आकर अपना जलवा बिखेरेंगी.
छोटे परदे पर दिशा की एक्टिंग को मिस कर रहें फैंस उनके सोशल अकाउंट और वीडियोज देखकर ही अपना काम चला रहे हैं. पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर दिशा की एक अनदेखी तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं.
दयाबेन किरदार से अलग लग रही हैं दिशा
इस वायरल तस्वीर में दिशा बच्चे को गोद लेतीं नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को दिशा वकानी के इंस्टाग्राम फैन पेज के अकाउंट से शेयर किया गया है. दिशा इस तस्वीर में नॉन ग्लैमरस लुक में हैं. बिना मेकअप के भी दिशा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं खुले बालों में दिशा अपने आइकॉनिक किरदार से कहीं ज्यादा अलग नजर आ रही हैं.
पुरानी भी हो सकती है तस्वीर
दिशा की गोद में जो बेबी है,उसकी तस्वीर क्लीयर नहीं नजर आ रही है. तो ऐसे में यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि क्या वो वाकई में दिशा की बेटी ही है. वायरल तस्वीर पुरानी भी हो सकती है क्योंकि दिशा की बेटी अब चार साल की हो चुकी हैं और जिस बच्चे को दिशा ने गोद लिया है, वो एक साल से कम ही लग रहा है.
फैंस को है दिशा का इंतजार
दिशा की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस, इस तस्वीर के अपलोड होते ही खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. फैंस लगातार उनसे शो में वापस आने की दरख्वास्त करते नजर आ रहे हैं.
बिना दिशा के चला रहे हैं ट्रैक
दयाबेन जैसे आइकॉनिक किरदार को एक लंबे अरसे तक निभाने के बाद दिशा ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. इसी बीच दिशा ने मेटरनिटी छुट्टी लेकर शो से कुछ महीनों का ब्रेक लिया था. अब चार साल होने को है, लेकिन दिशा की वापसी से जुड़ी कोई भी खबर सामने नहीं आई है. आज भी दिशा की शूटिंग को लेकर सस्पेंस बरकरार है. वैसे पिछले चार साल से शो ने दिशा के किरदार को ऑनस्क्रीन दिखाए बिना ही मैनेज करती आ रही है.