फिल्म रैप में देखें, आज यानी सोमवार के दिन क्या खास हुआ. बॉलीवुड और साउथ का संगम दिखाती कंगुवा का ट्रेलर रिलीज किया गया तो वहीं, कपिल शर्मा के शो की वापसी की खबर आई, जिससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. शाहरुख खान ने कन्फर्म किया है कि वो बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म करने वाले हैं. इसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं, वो कई किलो वजन तक घटा रहे हैं. इसी के साथ तारक मेहता... के सोढ़ी यानी गुरुचरण ने बताया कि वो करोड़ों के कर्ज में हैं, और लंबे समय से बेरोजगारी झेल रहे हैं.
The Great Indian Kapil Show Season 2: अपनी कमर की पेटी बांध लीजिए...क्योंकि एक बार फिर आप हंस-हंसकर लोटपोट होने वाले हैं. जी हां, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर लेकर आ रहे हैं. इस खबर के बाद कपिल के फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
शाहरुख खान ने कंफर्म की सुहाना संग मूवी 'किंग', घटाएंगे वजन, दर्द से कराहते हुए किया एक्शन
लंबे समय से अटकलें थीं शाहरुख खान बेटी सुहाना संग फिल्म 'किंग' करने वाले हैं. फैंस के खुशखबरी है कि किंग खान को लेकर सामने आई ये न्यूज बिल्कुल सही है. एक्टर ने स्विटजरलैंड में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में कंफर्म किया कि वो फिल्म 'किंग' करने वाले हैं. इस इवेंट में एक्टर को सिनेमा में उनके योगदान के लिए Pardo Alla Carriera Award से सम्मानित किया गया.
खूनी खेल-खूंखार लुक, बॉबी देओल को देखकर उड़ेंगे होश, आ गया 'कंगुवा'
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कंगुवा' का दमदार ट्रेलर आखिर रिलीज हो गया है. इलेट्रिफाइंग पोस्टर और जबरदस्त 'फायर सॉन्ग' के बाद ट्रेलर ने भी फैंस को इंप्रेस किया है.
करोड़ों के कर्ज में डूबे गुरुचरण, लंगर में खाकर कर रहे गुजारा, बोले- काम दे दो मुझे
वापस आने के बाद भी उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है. गुरुचरण सिंह अभी भी कर्ज, बेरोजगारी झेल रहे हैं. उन पर 1.2 करोड़ का कर्जा है.
11 साल पहले किंग खान के 'मुफासा' ने किया था डेब्यू, 20 दिसंबर फिर दिखेंगे साथ
शाहरुख खान के नन्हे लाडले अबराम खान मुफासा: द लायन किंग फिल्म में आवाज देने वाले हैं. इस फिल्म को 11 साल के अबराम का डेब्यू माना जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि ये पूरा सच नहीं है. दरअसल, अबराम तो तभी अपना ऑनस्क्रीन प्रेजेंस दे चुके थे जब वो महज कुछ महीनों के थे.