टीवी एक्टर्स भी आजकल किसी से कम नहीं हैं. फेम-गेम में कैसे आगे रहना है, सोशली भी खुद का परचम कैसे बुलंद रखना है कोई इनसे सीखे. आज के कॉम्पिटिटिव वर्ल्ड में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है, तो भला टीवी स्टार्स कैसे रहें. कई टीवी एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें काम ना मिलने की वजह से अलग-अलग ऑप्शन्स तलाशने पड़े तो कई ऐसे हैं जो फेम, हॉबी और एक्स्ट्रा इनकम के लिए यू-ट्यूब पर आए. जी हां, आज हम आपको बताएंगे उन एक्टर्स के बारे में जो टीवी पर दिखे ना दिखे लेकिन अपने यू-ट्यूब चैनल पर बेहद एक्टिव रहते हैं और साथ ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी रखते हैं.
1. दीपिका कक्कड़: इस लिस्ट में पहला नाम आता है दीपिका कक्कड़ का. ससुराल सिमर का सीरियल से फेमस हुई एक्ट्रेस आजकल टीवी से गायब हैं. दीपिका की दुनिया के नाम एक्ट्रेस अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं, और इनकी पॉपुलैरिटी इसी बात से साबित होती है कि इनके चैनल पर 2.95 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
2. संभावना सेठ: संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. बिग बॉस 8 से संभावना एक हाउस होल्ड नेम बन गई थीं. संभावना ने शो तो नहीं जीता लेकिन फैन फॉलोइंग काफी बना ली. एक्टिंग की दुनिया से दूर संभावना आजकल यू-ट्यूब पर अपनी निजी जिंदगी पर वीडियो बनाती हैं और इनके यू-ट्यूब चैनल पर 3.18 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
3. तेजस्वी प्रकाश: स्वरागिनी सीरियल के बाद खतरों के खिलाड़ी फिर बिग बॉस, तेजस्वी के पास पॉपुलर होने का एक रीजन नहीं है. आजकल करण कुंद्रा के साथ रिलेशन को लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चा में हैं. इनका भी खुद का यू-ट्यूब चैनल है, जिसपर 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
4. लता सभरवाल: यूं तो लता की पॉपुलैरिटी सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं है, आपने इन्हें कई फिल्मों में भी देखा होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस भी यू-ट्यूब पर काफी एक्टिव हैं. 6 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर वाले इस चैनल पर लता लाइफ टिप्स भी शेयर करती नजर आती हैं.
Jugjugg Jeeyo: वरुण धवन ने दिल्ली के कपल को दिया सरप्राइज, प्री-वेडिंग फंक्शन में नाचे, Video
5. शोएब इब्राहिम: ससुराल सिमर का सीरियल में प्रेम भारद्वाज का रोल निभाने वाले एक्टर शोएब कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं, लेकिन यू-ट्यूब पर भी उतने ही एक्टिव हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ पर वीडियो बनाते हैं और इनके चैनल पर 2.43 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
6. राज अनादकत: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बड़े टप्पू का रोल प्ले करने वाले राज अनादकत भी आजकल सीरियल की दुनिया से बाहर हैं. राज के यू-ट्यूब चैनल पर 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और ये भी अपनी पर्सनल लाइफ पर व्लॉग्स बनाते रहते हैं.
7. एरिका फर्नांडिस: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एरिका आजकल यू-ट्यूबर बनकर फेम हासिल कर रही हैं. एरिका के चैनल पर 1.49 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, और एक्ट्रेस अपने चैनल पर कई ब्यूटी टिप्स भी देती दिखाई देती हैं.
8. ऋशी देव: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नक्ष का रोल करने वाले एक्टर ऋशी भी आजकल अपने यू-ट्यूब चैनल में बिजी हैं. एक्टर के दो चैनल हैं, सोलो चैनल पर 1.08 मिलियन सब्सक्राइबर हैं तो वहीं एक दूसरा चैनल रिमोराव व्लॉग्स, जो ये भाई बहन के साथ चलाते हैं उसपर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
सोनम के घर पर आने पर अनिल कपूर को होती है दिक्कत, कहा सोफे पर गुजरता है वक्त
9. हिना खान: सीरियल्स और बिग बॉस में अपना सिक्का जमाने के बाद हिना खान करियर की ऊंचाइयों पर हैं. कान्स में जलवा बिखेर हिना ने जता दिया है कि उनकी पॉपुलैरिटी भी किसी से कम नहीं है. हिना यू-ट्यूब पर भी एक्टिव हैं और इनके साढ़े सात लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
10. किश्वर मर्चेंट: यूथ के फेवरेट सीरियल हिप हिप हुर्रे से फेमस किश्वर मर्चेंट कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. सुयश राय से शादी के बाद किश्वर पर्दे पर ज्यादा नजर नहीं आई, लेकिन अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए जरूर फैन्स के बीच एक्टिव हैं. इनके चैनल पर एक लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
सिर्फ यही नहीं और भी कई एक्टर्स हैं जो अब सोशल मीडिया की बढ़ती दुनिया में अपना हाथ आजमा रहे हैं, देखते हैं कौन कितना सफल होता है, हमारी दुआएं तो सभी के साथ हैं.