रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 फरवरी से शुरू हुए इस युद्ध में सैनिकों के साथ-साथ आम नागरिक भी निशान बन रहे हैं. यूक्रेन में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यूक्रेन की एक्ट्रेस Oksana Shvets भी रूस के हमलों का शिकार हो गई हैं. खबर है कि 67 साल की थिएटर एक्ट्रेस Oksana Shvets का निधन रूस के कीव पर किए गए रॉकेट अटैक में हुआ है.
अटैक में मारी गईं एक्ट्रेस
Oksana Shvets के निधन की खबर Young Theatre Community ने दी है. यहां Oksana ने लंबे समय तक काम किया था. थिएटर से जुड़ी Oksana Shvets कीव में हुए रॉकेट हमले में मारी गईं. थिएटर कम्युनिटी ने इस बात की खबर अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी.
उन्होंने बताया कि एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग पर रूस के रॉकेट हमले में Oksana Shvets की मौत हो गई है. आगे उन्होंने Oksana को श्रद्धांजलि दी और युद्ध पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर आए दुश्मन के लिए कोई माफी नहीं है.
The actress of the Young Theatre Oksana Shvets has been murdered in Kyiv during the war. pic.twitter.com/Rp3DcgSbge
— KyivPost (@KyivPost) March 17, 2022
Dharmendra ने शेयर की बेटे Sunny Deol संग रेयर फोटो, पहाड़ों में बिता रहे छुट्टियां
बड़े अवॉर्ड से किया गया था सम्मानित
Oksana Shvets यूक्रेन की फेमस एक्ट्रेस थीं. उनके काम को काफी पसंद किया जाता था. इतना ही नहीं उन्हें यूक्रेन के सबसे बड़े आर्टिस्टिक सम्मान Honored Artist of Ukraine से भी नवाजा जा चुका था. उन्होंने Ivan Franko Theater और Kiev State Institute of Theater Arts में पढ़ाई की थी. इसके अलावा उन्होंने Ternopil Music and Drama Theater और Kiev Theater of Satire के साथ काम भी किया था.
शादी के बाद पार्टनर संग पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं ये सेलेब्स, एक दूजे पर लगाएंगे 'प्यार के रंग'
पहले फिल्म डायरेक्टर की भी गई थी जान
Oksana Shvets से पहले यूक्रेन के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार Brent Renaud की मौत हो गई थी. बताया गया था कि Brent की गाड़ी रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के Irpin शहर पर किए ओपन फायर की चपेट में आ गई थी. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में Brent की मौत हो गई थी. उनके साथ मौजूद एक और पत्रकार Juan Arredondo घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. यह दोनों यूक्रेन के रिफ्यूजी पर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे.