scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: 'धमाके देखे-बच्चों को मरते देखा है, आखिरी सांस तक यहीं रहूंगा', रूस के खिलाफ यूक्रेनियन एक्टर ने उठाए हथियार

यूक्रेन‍ियन एक्टर Roman Matsiyta कहते हैं- 'धमाकों की आवाज सुनकर मैं उठा और सभी जान गए थे कि ये (युद्ध) शुरू हो चुका है और मैं लड़ने के लिए तैयार था. मैं फौरन बाहर गया ये जानने के लिए कि लड़ाई में शाम‍िल होने के लिए मुझे क्या करना होगा. मेरी तरह और भी कई लोग हैं जो देश के किसी भी काम आने के लिए तत्पर हैं.'

Advertisement
X
यूक्रेन‍ियन एक्टर Roman Matsiyta
यूक्रेन‍ियन एक्टर Roman Matsiyta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस के ख‍िलाफ यूक्रेन‍ियन एक्टर ने उठाए हथ‍ियार
  • फ‍िल्म के किरदार को हकीकत में जी रहे हैं
  • बोले आख‍िरी दम तक देश के लिए लडूंगा

रूस के सामने यूक्रेन (Russia Ukraine War) ने अपनी जंग जारी रखी है. यूक्रेन का हर पुरुष अब अपने देश को बचाने के लिए सेना का साथ दे रहा है. कई सेल‍िब्रिटीज ने भी यूक्रेन की मिल‍िट्री को ज्वॉइन कर लिया है. आम आदमी की तरह वे भी अपना सुनहरा कर‍ियर छोड़कर देश को बचाने में लगे हुए हैं. यूक्रेन‍ियन एक्टर Roman Matsiyta ने भी रूस के ख‍िलाफ जंग में शाम‍िल होने का फैसला लिया है. 

Advertisement

अपनी फ‍िल्म की कहानी को हकीकत में जी रहे हैं Roman

रील लाइफ में सेना का हिस्सा रह चुके Roman अब रियल लाइफ में यूक्रेन को बचाने के लिए सेना में अपना योगदान दे रहे हैं. 45 वर्षीय यूक्रेन‍ियन एक्टर-म्यूज‍िश‍ियन Roman अपनी फिल्म 'द नैरो ब्र‍िज' के जश्न की तैयारी कर रहे थे. इस फिल्म की कहानी Roman के लिए किसी पूर्वानुमान जैसी थी. मौजूदा वक्त में Roman जिस हकीकत का सामना कर रहे हैं, वो किरदार और वो कहानी उन्होंने अपनी इस फिल्म में पहले ही ज‍िया है. अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर मौजूद इस फिल्म में Roman ने Kiril नाम के एक प्रतिभाशाली कलाकार का किरदार निभाया है. जब दुश्मन उनके देश पर हमला करते हैं तब फिल्म में Kiril अपने कर‍ियर को छोड़ हाथ में बंदूक उठा लेते हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में उन्होंने कुछ साल पहले इस फिल्म की शूट‍िंग की थी. आज उसी किरदार को Roman हकीकत में जी रहे हैं. ये डरावना इत्तेफाक उन्होंने शायद ही कभी सपने में सोचा था. 

Advertisement

Ukraine Russia War: जिस देश पर है पुतिन की नजर, उस देश से हैं इन मशहूर स्टार्स का कनेक्शन

एक इंटरव्यू में Roman ने इसपर बातचीत की है. वे कहते हैं- 'मैंने फिल्मों में कई बार एक्ट‍िंग की है, वॉर मूवीज में सैन‍िक के तौर पर. पर मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं ये असल जिंदगी में भी करूंगा. हमारे सेना को हम सबकी जरूरत है.' वे आगे कहते हैं- 'धमाकों की आवाज सुनकर मैं उठा और सभी जान गए थे कि ये (युद्ध) शुरू हो चुका है और मैं लड़ने के लिए तैयार था. मैं फौरन बाहर गया ये जानने के लिए कि लड़ाई में शाम‍िल होने के लिए मुझे क्या करना होगा. मेरी तरह और भी कई लोग हैं जो देश के किसी भी काम आने के लिए तत्पर हैं. काफी दिनों के बाद हमें टेर‍िटोर‍ियल ड‍िफेंस में स्वीकार किया गया. हमें हथ‍ियार मिले और हम उनकी मदद के लिए आगे आए.'

जिस टेर‍िटोर‍ियल डिफेंस फोर्सेज की बात यहां की जा रही है उसकी स्थापना 2014 में की गई थी. यह 2014 में यूक्रेन के मैदान आंदोलन (Maidan Revolution) के बाद स्थाप‍ित की गई थी जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लाद‍िम‍िर पुत‍िन (Russian President Vladimir Putin) के सहयोगी और यूक्रेन के तत्कालीन राष्ट्रपति Viktor Yanukovych का पतन हुआ था.  

Advertisement

Ukraine Russia War: रूस में हवाई हमलों के बीच बॉम्ब शेल्टर में हुआ था Titanic एक्टर की मां का जन्म, खुद को मानते हैं 'आधे रशियन' 

दुश्मन को कीव में आने नहीं देंगे: Roman

Roman ने आगे बताया- 'हर कोई इस युद्ध में भाग ले रहा है. आम आदमी मोलोटोव कॉकटेल्स, खाना देकर ठंड में ठ‍िठुर रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. हमारा काम लोगों में शांत‍ि बनाए रखना और उनमें दहशत ना फैलाना है. हम नहीं चाहते क‍ि कुछ भी ऐसा हो जिससे प्रोफेशनल मिल‍िट्री के काम में रुकावट पैदा हो. सभी हथ‍ियार उठा रहे हैं. हम दुश्मन को कीव (Kiev) में अंदर आने नहीं देंगे.'  

उन्होंने कहा कि इस हफ्ते उन्हें द नैरो ब्र‍िज के जॉर्ज‍ियन सब टाइटल्स रिकॉर्ड करने थे. इसके बाद यूएस में एक प्रेस प्रमोशन के लिए जाना था. लेक‍िन आज वे हॉलीवुड और दुन‍ियाभर में मौजूद कलाकारों के समुदाय को यूक्रेन की मदद के लिए पुकार रहे हैं. 

पुत‍िन ने रूस की आवाम को जोंगी बना दिया है: Roman

Roman ने राष्ट्रपति पुत‍िन की निंदा करते हुए कहा- 'इतने सालों में, पुत‍िन ने रूस की आवाम को जोंबी बना दिया है. उन्हें लगता है कि वे हमें फासीवदी (Fascists) से दूर कर रहे हैं. मैंने शहरों में धमाके होते देखे, शांत‍िपूर्ण नागर‍िकों और बच्चों को मरते देखा है. मैं अपने सबसे खराब सपने में भी नहीं सोच सकता था कि ये मेरे देश में होगा. पर हम कभी आत्मसमर्पण (Surrender) नहीं करेंगे...अगर मेरी किस्मत में यही लिखा है तो मैं अपनी आख‍िरी सांस तक यहीं रहूंगा...मैं भागूंगा नहीं. मैं नहीं जाउंगा...'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement