केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दमदार एक्ट्रेस, पॉलिटिशियन होने के साथ एक शानदार मां भी हैं. स्मृति ईरानी इस समय बेहद खुश हैं. स्मृति ईरानी के बेटे Zohr Irani ने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है. उन्होंने अपने बेटे के ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो शेयर करके एक प्राउड मां की तरह अपनी खुशी जाहिर की है.
स्मृति ईरानी ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
बेटे के ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- आज आपका ग्रेजुएशन @zohrirani नई संभावनाओं की उम्मीदों की ओर इशारा करता है...अपनी क्षमताओं, अपने सपनों का पीछा करने, जिम्मेदारी से जीने और प्यार करने, जैसे आप हैं वैसे रहने के लिए.. मुझे गर्व है. मैं बहुत खुश हूं. आपको बहुत प्यार...गॉड ब्लेस.
स्टार्स दे रहे स्मृति ईरानी के बेटे को बधाई
स्मृति ईरानी के कैप्शन से साफ जाहिर है कि वो अपने बेटे की इस इस उपलब्धि पर कितना ज्यादा खुश और गर्व महसूस कर रही हैं. स्मृति ईरानी की पोस्ट पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं. स्मृति ईरानी के वीडियो पर तुषार कपूर ने कमेंट किया- बहुत बधाइयां. विक्रांत मैसी ने लिखा-Congratulations 🤗❤️🧿. इनके अलावा भी कई लोग स्मृति ईरानी के बेटे को अपनी गुड विशेज दे रहे हैं.
स्मृति ईरानी अपनी फैमिली और बच्चों के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं. वे अक्सर ही अपनी फैमिली के फोटोज और उनसे जुड़ी यादें फैंस संग भी साझा करती हैं. पिछले साल उन्होंने बेटी शनैल ईरानी की सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी थी और अब उन्होंने अपने बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी के स्पेशल मोमेंट की झलक फैंस को दिखाई है.
जोहर ईरानी की इस अचीवमेंट पर हम भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.