scorecardresearch
 

Urfi Javed के अतरंगी फैशन को कौन देता है स्टाइलिश लुक? जानें ग्लैमर गर्ल की हेयर स्टाइलिस्ट के बारे में

उर्फी जावेद के फैशन के तो क्या ही कहने, हर बार नए एक्सपेरिमेंट से किसी को भी हैरान कर देती हैं. अकसर ही अपने फैशन से चर्चा में रहने वाली उर्फी का हेयर स्टाइल भी जबरदस्त रहता है. इस खबर में जानें कौन हैं उनकी हेयर स्टाइलिस्ट?

Advertisement
X
Urfi Javed
Urfi Javed
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाजवाब है उर्फी का फैशन
  • हर लुक और स्टाइल रहता है ऑन-प्वाइंट
  • गीता जैसवाल करती हैं हेयर स्टाइल

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से निकलीं और सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. उर्फी ने अपने अतरंगी फैशन से इंटरनेट की दुनिया में बज क्रिएट किया हुआ है. उर्फी अक्सर ही नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और फैन्स को चौंकाती हैं. उर्फी जावेद आजकल अपनी सिलाई के टैलेंट को दुनिया के सामने शो ऑफ करने में लगी हुई हैं. उर्फी अपने बेबाक अंदाज और फैशन से लोगों को अकसर ही अमेज करती हैं. हमने आपको ये तो बताया ही था कि उर्फी के कपड़ों के डिजाइन को आकार देने में कौन मदद करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि उर्फी को तैयार कौन करता है? कौन है जो उर्फी की हर ड्रेस के साथ मैचिंग हेयर स्टाइल को भी मैनेज करता है? नहीं पता ना, तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

ये हैं उर्फी की हेयर स्टाइलिस्ट
उर्फी जावेद कब क्या कर जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. उर्फी के फैशन के चर्चे तो हमेशा ही होते हैं, लेकिन एक्ट्रेस का लुक भी हमेशा ऑन-प्वाइंट रहता है. हर ड्रेस के साथ उर्फी का हेयर स्टाइल भी गजब का रहता है. उर्फी जावेद के सभी फैशनेबल लुक को पूरा अंजाम गीत जैसवाल देती हैं. उर्फी भी अकसर अपने पोस्ट में गीता को टैग कर ग्रैटीट्यूड देती हैं.

Virat Kohli संग वेकेशन के बाद वर्क मोड में Anushka Sharma, Chakda Express की शूटिंग की शुरु

गीता जैसवाल भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उर्फी को तैयार करते वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उर्फी के हर लुक के साथ कौन-सा हेयर स्टाइल कैरी करना है ये डिसाइड मिस जावेद खुद करती हैं, लेकिन उन्हें बखूबी तैयार करने का काम गीता ही करती हैं. उर्फी के हर आउटडोर इवेंट पर गीता को भी स्पॉट किया जाता रहा है.  

Advertisement

स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाते दिखे 'सोनू' और 'टीटू', लंबे समय बाद साथ देखकर फैंस बोले- BFF
 

 

उर्फी जावेद अपने स्टाइल के साथ-साथ नए नए हेयर एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं. अकसर ही उर्फी हर आउटफिट के साथ नए-नए हेयर स्टाइल भी कैरी करती दिखती हैं. फैन्स को भी उर्फी का फैशन गेम काफी पसंद आता है. 

 

Advertisement
Advertisement