फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन क्या हुआ खास. उर्वशी ने लिखा- मानहानि का नोटिस मेरी लीगल टीम की ओर से आपको भेज दिया गया है. मैं आप जैसे अभद्र पत्रकार, आपके नकली और हास्यास्पद ट्वीट्स से जाहिर तौर से नाराज हूं. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट बताती है कि 'सिंघम 3' के पास बड़ी हिट बनने का सॉलिड चांस होगा. आइए बताते हैं कैसे.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 3 दिन में 100 करोड़ कमाने को तैयार सलमान की फिल्म, रविवार को फिर बढ़ेगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन उम्मीद से फीकी शुरुआत की. लेकिन दूसरे दिन ईद होने से फिल्म को ऐसा फायदा मिला कि कमाई देखकर सभी हैरान रह गए. रविवार के अनुमान कह रहे हैं कि तीसरे दिन भी फिल्म सॉलिड कमाई करने वाली है और पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर एक लैंडमार्क पार कर सकती है.
नागार्जुन के बेटे ने उर्वशी रौतेला को किया प्रताड़ित? 'क्रिटिक' के ट्वीट पर भड़कीं एक्ट्रेस, भेजा लीगल नोटिस
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने उमैर संधू नाम के शख्स को लीगल नोटिस भेजा है. उर्वशी ने लिखा- मानहानि का नोटिस मेरी लीगल टीम की ओर से आपको भेज दिया गया है. मैं आप जैसे अभद्र पत्रकार, आपके नकली और हास्यास्पद ट्वीट्स से जाहिर तौर से नाराज हूं.
रणबीर की 'एनिमल' से टकराएंगे 'सेल्फ मेड' स्टार शिवा कार्तिकेयन, धमाकेदार वीडियो से किया ऐलान
'सेल्फ मेड' स्टार शिवा कार्तिकेयन की अगली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. अनाउंसमेंट के साथ फिल्म का जो मेकिंग वीडियो शेयर किया है, उससे नजर आ रहा है कि ये बड़े स्केल पर बनी एक्शन फिल्म है. थिएटर्स में शिवा की फिल्म, रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई में सेंध लगा सकती है. आइए बताते हैं शिवा कार्तिकेयन और उनकी नई फिल्म के बारे में.
'सिंघम 3' के साथ मनेगा आजादी का जश्न, मेकर्स ने नई रिलीज डेट के साथ पक्का किया बड़ी हिट का प्लान!
अजय देवगन को बाजीराव सिंघम के रोल में देखने का इंतजार फैन्स को कई सालों से है. 'सूर्यवंशी' में जब उन्होंने इस अवतार में कैमियो किया तो थिएटर्स का माहौल ही बदल गया. अब मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि 'सिंघम 3' कब रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट बताती है कि 'सिंघम 3' के पास बड़ी हिट बनने का सॉलिड चांस होगा. आइए बताते हैं कैसे.
फोन पर सलमान खान की मिस कॉल देख उड़े इस एक्टर के होश, फिर भागते हुए पहुंचा सेट पर...
पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में बखूबी बैलेंस कर रहें जस्सी गिल ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह सलमान खान का कॉल मिस हो जाने पर उनके होश उड़ गए थे. आगे क्या हुआ, खुद बता रहे हैं..