बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कुछ सालों के अंदर ही अच्छी-खासी जान-पेहचान बना ली है और इंटरनेशनल फेम भी हासिल कर ली है. हाल ही में वे अपने इंटरनेशनल वीडियो 'Versace Baby' की वजह से सुर्खियों में थीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे खासतौर से इंस्टाग्राम पर कई सारी यूनिक फोटोज शेयर करती रहती हैं और फैंस का दिल जीतती हैं. मगर हाल ही में ईद के मौके पर उर्वशी ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसने फैंस को शॉक कर दिया है.
खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई
जैसे उर्वशी रौतेला हर त्योहार में फैंस को विश करती हैं वैसे ही एक्ट्रेस ने ईद के मौके पर भी अपने फैंस को विश किया है और खास अंदाज में ईद की बधाई दी हैं. मगर उनका अंदाज इस दौरान इतना जुदा है कि फैंस को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है. एक्ट्रेस ने अजगर के साथ पूल में फोटोशूट कराया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जिस पूल में उर्वशी रौतेला फोटोशूट करा रही थीं वहां इस प्रजाती के कई सारे सांप थे. उर्वशी के लिए ये फोटोशूट कराना बिल्कुल भी आसान नहीं था. मगर एक्ट्रेस ने पूरे इमोशन्स कैरी कर के सांप को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है और फोटोशूट कराया है.
बता दें कि फोटो शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- VERSACE BABY वर्ल्डवाइड नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें मैं अरेबिक सुपरस्टार मोहम्मद रमदान संग हूं. आप सभी को VERSACE BABY की स्टाइल में ईद की मुबारकबाद. पूल में सांपों के साथ मैंने खूब एंजॉय किया.
बॉलीवुड सितारों की यादगार ईद, देखें फोटोज
नए म्यूजिक वीडियो से कोविड से प्रभावित लोगों की मदद
बता दें कि उर्वशी रौतेला का ये नया म्यूजिक वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में वे इजिप्शियन सुपरस्टार मोहम्मद रमदान संग रोमांस करती नजर आई हैं. इस वीडियो से मिलने वाले प्रॉफिट को वे नेक काम में लगाएंगी. एक्ट्रेस ने मन बना लिया है कि इस वीडियो से उनकी जितनी भी कमाई होगी वे उससे देश में कोरोना की मार झेल रहे जरूरतमंदों के लिए खर्च करेंगी. फैंस इस बात के लिए उर्वशी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. उर्वशी ने इस बात की घोषणा अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कर दी है.
भोजपुरी और हिंदी के बाद अब पंजाबी गानों में नजर आएंगे पवन सिंह
कई म्यूजिक वीडियोज का रही हैं हिस्सा
बता दें कि एक्ट्रेस कई सारे सक्सेसफुल म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस गुरु रंधवा संग डूब गए गाने में नजर आई थीं. इसके अलावा वे लवडोज, तेरी लोड वे, वो चांद कहां से लाओगी और एक लड़की भीगी भीगी सी जैसे म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस द ब्लैक रोज में नजर आएंगी. वे अपने तमिल डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं. इसके अलावा वे वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा के अपोजिट नजर आएंगी.