scorecardresearch
 

अमेरिकन सिंगर ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया भारत के लिए 'बेस्ट लीडर', बोलीं 'वो मई में फिर से जीतेंगे'

पॉपुलर अमेरिकन सिंगर-एक्ट्रेस मैरी मिलबेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए 'बेस्ट लीडर' हैं. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स में आगे उनका बहुत सपोर्ट करते हैं और उनका फिर से प्रधानमंत्री बनना भारत-यूएस संबंधों के लिए बहुत अच्छा होगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैरी मिलबेन
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैरी मिलबेन

अफ्रीकन-अमेरिकन मूल की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. मैरी ने उन्हें भारत के लिए 'बेस्ट लीडर' बताते हुए कहा कि यूएस में बहुत लोग चाहते हैं कि वो फिर से प्रधानमंत्री बनें, ताकि दोनों देशों के संबंध और बेहतर लेवल पर मजबूत हो सकें. मिलबेन ने कहा कि उनके हिसाब से 'प्रधानमंत्री मई में फिर से जीतने के रास्ते पर हैं.'

Advertisement

भारत में भी मिलबेन की अच्छी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और 'ओम जय जगदीश हरे' गाया था, जिसे भारत में लोगों ने बहुत पसंद किया. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. 

यूएस में खूब है प्रधानमंत्री मोदी का सपोर्ट 
एक इंटरव्यू देते हुए मैरी मिलबेन ने कहा, 'मैं ये कह सकती हूं कि यहां यूनाइटेड स्टेट्स में प्रधानमंत्री मोदी को बहुत सपोर्ट किया जाता है. मेरा विश्वास है कि बहुत लोग उन्हें दोबारा जीतते हुए देखना चाहते हैं, क्योंकि वो भारत के लिए बेस्ट लीडर हैं.'  

दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आने वाला चुनावी सीजन 
भारत में 2024 को आम चुनाव होने हैं. उधर यूएस में भी इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसमें मैरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट कर रही हैं. इस बारे में बात करते हुए मैरी ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये चुनावी सीजन यूनाइटेड स्टेट्स के लिए, भारत के लिए और दुनिया के लिए ये चुनावी सीजन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. तो एक नागरिक के तौर पर हम सभी पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जो हमें निभानी है. तो मैं भारत के मेरे परिवार को प्रोत्साहित करूंगी कि इस चुनावी सीजन में वो अपने वोट, अपनी आवाज को सुने जाने का मौका दें.' 

Advertisement

मैरी ने कहा कि भारत-यूएस संबंधों के लिए प्रधानमंत्री मोदी सबसे बेस्ट लीडर हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने रीजन में ही नहीं, बल्कि दुनिया की इकोनॉमिक्स में भारत को एक मजबूत खिलाड़ी बनाने के लिए शानदार कदम उठाए हैं. मैरी ने आगे कहा, 'तकनीकी विकास की उनकी योजनाओं में यकीनन महिलाओं को लीडरशिप में आगे बढ़ाया गया है. राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) के राष्ट्रपति बनने के पीछे भी उनका कई तरह से योगदान रहा है और उनके प्रयासों से ही कैबिनेट में ज्यादा महिला नेताओं को जगह मिली है.' 

मैरी ने व्यापार, इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वो इस बात पर लगातार बोलती रह सकती हैं कि वो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्यों सबसे बेहतर नेता हैं. इससे पहले मिलबेन ने, अफ्रीकन यूनियन को जी20 का पूर्ण सदस्य बनाने के प्रधानमंत्री के प्रपोजल की भी प्रशंसा की थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement